विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

68 National Film Awards 2022: जानें क्या है फिल्म में खास जो ये सितारे ले गए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड

अजय देवगन को फिल्म ताण्हाजी (Tanhaji Unsung Warrior) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. यह फिल्म 10 जनवरी साल 2020 में रिलीज हुई थी.

68 National Film Awards 2022: जानें क्या है फिल्म में खास जो ये सितारे ले गए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड
जानें क्या है फिल्म में खास जो ये सितारे ले गए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड
नई दिल्ली:

फिल्मों से जुड़े देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) का ऐलान किया जा रहा है. इस दौरान केंन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इस खास मौके पर उपस्थित हैं. सभी की निगाहें इस समय मिलने वाले पुरस्कार पर टिकी हुई हैं. वहीं हाल ही में ऐलान हुआ है की 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अजय देवगन और सूर्या को मिला है. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस की बात करें तो इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपर्णा बालामुरली को मिला है.  फिलहाल तो फैन्स इस खबर को सुन काफी उत्साहित हैं. 

आपको बता दें की अजय देवगन को  फिल्म ताण्हाजी (Tanhaji Unsung Warrior) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. यह फिल्म 10 जनवरी साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय के साथ उनकी पत्नी और जानी मानी एक्ट्रेस काजोल नजर आईं थीं. वहीं सैफ अली खान निगेटिव रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का ग्रास कलेक्शन 367 करोड़ वर्ल्ड वाइड रहा था. 

वहीं सूर्या और अपर्णा बालामुरली को फिल्म सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru) के लिए सम्मानित किया गया है. बता दें की यह फिल्म भी साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल सूर्या का था. सूर्या का एक्शन और अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया. फिल्म हिट नहीं सीधा ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं ओटीटी पर भी रिलीज होते ही फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 

बता दें कि 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म की विभिन्न विधाओं और भाषाओं के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और फिल्म मेकर्स को सम्मानित किया जा रहा है. इस साल के फिल्म पुरस्कारों की 10 सदस्यीय जूरी का अध्यक्षता फिल्ममेकर विपुल शाह कर रहे हैं. यह फिल्म पुरस्कार 2020 में सर्टिफाइड हुई फिल्मों को दिए जाएंगे. 

VIDEO: स्माइल, पोज़, रिपीट: रणबीर कपूर का डे आउट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com