विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

राज कपूर के बेटे की शादी का 54 साल पुराना वीडियो वायरल, अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक कुछ इस अंदाज में आए थे नजर

Raj Kapoor son randhir kapoor and babita wedding video: इस बेहद प्यारे वीडियो में आपको रणधीर कपूर और बबीता की शादी के कई रूप देखने को मिलेंगे. इस शादी में उस वक्त के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.

राज कपूर के बेटे की शादी का 54 साल पुराना वीडियो वायरल, अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक कुछ इस अंदाज में आए थे नजर
रणधीर कपूर और बबीता कपूर की शादी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

कपूर खानदान हमेशा ही बॉलीवुड के लिए कुछ खास रहा है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर, करीना और करिश्मा कपूर तक, इस खानदान ने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को बड़े स्टार दिए हैं. हाल ही में करीना और करिश्मा के माता पिता यानी रणधीर कपूर और बबीता की शादी का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपूर खानदान में डब्बू के नाम से मशहूर रणधीर कपूर की बिग फैट वैडिंग काफी धूमधाम से हुई थी. इस शादी में पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर समेत पूरा कपूर खानदान दिखा था. उस वक्त के कई मशहूर सितारे भी इस शादी की रौनक बढ़ाने आए थे.

VIDEO: Salman की Dabangg का सिग्नेचर स्टेप किसका? Bollywood क्यों Flop?

रणधीर कपूर और बबीता की शादी 1971 में हुई थी. उस वक्त रणधीर कपूर भी काफी सफल थे और बबीता भी टॉप की एक्ट्रेस में गिनी जाती थी. ऐसे में इन दोनों की शादी में काफी धूम मची थी. फूलों वाला सेहरा पहन कर रणधीर कपूर को खुद उनके पिता राज कपूर लाते दिख रहे हैं. इसके बाद रणधीर कपूर ने दादा पृथ्वीराज कपूर का आशीर्वाद लिया. इसके बाद रणधीर कपूर के चाचा यानी शम्मी कपूर भी दूल्हे के साथ देखे गए. सेहराबंदी से लेकर शादी की तमाम रस्मों में पूरा कपूर खानदान काफी उत्साहित दिखा. फेरों के बाद रणधीर कपूर और बबीता ने पिता राज कपूर और मां कृष्णा कपूर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

शादी समारोह में अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी, फिल्म मेकर ऋषिकेश मुखर्जी, जितेंद्र, रेखा, योगिता बाली, महमूद, धर्मेंद्र, नूतन, राजेंद्र कुमार,देव आनन्द जैसे सितारे शामिल थे. इसके अलावा उस वक्त के बड़े स्टार संजीव कुमार भी शादी में देखे जा सकते हैं. संजीव कुमार वहां जितेंद्र के साथ शादी की रौनक देख रहे थे.

आपको बता दें कि रणधीर कपूर से शादी के बाद बबीता ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया थी. इस कपल की दो बेटियां यानी करिश्मा और करीना ने परिवार की परंपरा को तोड़कर फिल्मी दुनिया में कदम रखा और कामयाब भी हुईं. कपूर खानदान की हालिया शादी राज कपूर के नाती आदर जैन की शादी थी. इस शादी में पूरा कपूर खानदान शरीक हुआ था और ये शादी काफी दिनों तक चर्चा में बनी रही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com