विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

मासूम मुस्कान और चुलबुले तेवरों की मल्लिका Saira Banu की तस्वीरें, जिन्हें देख आप भी कहेंगे- बेमिसाल

सायरा बानो अपनी मासूम मुस्कान और स्क्रीन पर चुलबुले किरदारों के लिए पहचानी जाती रही हैं. उन्होंने जंगली और पड़ोसन जैसी फिल्मों में अपने काम से दिल जीता और पहचान कायम की.

मासूम मुस्कान और चुलबुले तेवरों की मल्लिका Saira Banu की तस्वीरें, जिन्हें देख आप भी कहेंगे- बेमिसाल
सायरा बानो की तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो अपनी मासूम मुस्कान और स्क्रीन पर चुलबुले किरदारों के लिए पहचानी जाती रही हैं. उन्होंने जंगली और पड़ोसन जैसी फिल्मों में अपने काम से दिल जीता और पहचान कायम की. सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त, 1944 को हुआ. सायरा की मां नसीम बानो जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. सायरा का बचपन लंदन में बीता. उन्होंने पढ़ाई भी वहीं की. लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद सायरा बानो भारत आईं तो उन्होंने एक्टिंग का रुख किया और सिल्वरस्क्रीन पर अपना पहचान बनाई.


qthb01dg

सायरा ने 1961 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘जंगली' से डेब्यू किया. फिल्म काफी सफल रही. 

vk7m1d0g

उनकी फिल्म 'पड़ोसन (1968)' ने भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. इस फिल्म में सुनील दत्त और किशोर कुमार भी थे. 

71sqlaho

सायरा बानो की लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो दिलीप कुमार के साथ वह ‘गोपी', ‘बैराग' और ‘सगीना' जैसी फिल्मों नजर आईं. 

bf0b3m4g

'झुक गया आसमान', 'पूरब और पश्चिम', 'आई मिलन की बेला', 'ब्लफमास्टर' और 'विक्टोरिया नंबर 203', ‘दीवाना', ‘शागिर्द' ‘चैताली' में भी उन्हें खूब पसंद किया गया.

lb8b4gpo

सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे दिलीप कुमार को इतना पसंद करती थीं कि 12 साल की उम्र में वे चाहती थीं कि उनकी शादी दिलीप साहब से हो जाए. उन्होंने 1966 में 44 साल के दिलीप कुमार से शादी की, तब उनकी उम्र महज 22 साल की थी.

मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com