विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2025

41 साल बाद हीरो फिल्म के राधा-किशन का मिलन, फैंस बोले- सच में पहले की ...  

1983 में रिलीज हुई हीरो फिल्म के राधा किशन यानी जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि का 41 साल बाद रियूनियन देखने को मिला है.

41 साल बाद हीरो फिल्म के राधा-किशन का मिलन, फैंस बोले- सच में पहले की ...  
हीरो फिल्म के राधा किशन का हुआ रियूनियन
  • 16 दिसंबर 1983 को रिलीज हुई फिल्म हीरो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और जैकी श्रॉफ का लीड रोल डेब्यू था.
  • मीनाक्षी शेषाद्रि ने इस फिल्म में हीरोइन का किरदार निभाया था और उनकी जोड़ी दर्शकों को आज भी याद है.
  • हीरो फिल्म का बजट तीन करोड़ था और इसने कुल 17 करोड़ का कलेक्शन किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

16 दिसंबर 1983 में रिलीज हुई हीरो फिल्म रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म से जैकी श्रॉफ ने लीड रोल में डेब्यू किया था. वहीं मीनाक्षी शेषाद्रि उनकी हीरोइन थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इतना प्यार मिला की 80 के दशक में इस फिल्म तमिल और कन्नड़ में फिर बनाया गया. जबकि 2015 में इसी नाम से एक फिल्म बनाया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई. जबकि जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि की जोड़ी दर्शकों को आज भी राधा किशन की जोड़ी की तरह लगती है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह 41 साल पुरानी जोड़ी का रियूनियन होते दिख रहा है. 

वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का है, जिसमें जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि पहुंचे थे. ब्लैक सूट में जहां जैकी दादा नजर आ रहे हैं तो वहीं मीनाक्षी शेषाद्री को फ्लोरल इंडियन आउटफिट में देखा जा सकता है. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस का कहना है कि पहले जैसी जोड़ी आज के समय में कहा हैं. 

गौरतलब है कि हीरो फिल्म में जैकी श्रॉफ ने किशन और मीनाक्षी शेषाद्रि ने राधा का किरदार निभाया था. वहीं 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके अलावा सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजीव कुमार, नीता मेहता, शम्मी कपूर, अमरीश पुरी, मदन पुरी, बिंदू, भारत भूषण, शक्ति कपूर, अर्मिला भट्ट और सुरेश ओबरॉय नजर आए थे. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com