विज्ञापन

अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आएगा तूफान, इस राइटर की बिक चुकी 32 करोड़ किताबें, 6 नॉवेल पर बनेंगी फिल्में, शो

ये राइटर दुनियाभर में बेस्टसेलर है और इसकी लगभग 32 करोड़ किताबें बिक चुकी हैं. लेकिन अब एक भारतीय स्टूडियो ने इसकी छह किताबों के राइट्स ले लिए हैं जिन पर सीरीज और फिल्में बनाए जाएंगी.

अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आएगा तूफान, इस राइटर की बिक चुकी 32 करोड़ किताबें, 6 नॉवेल पर बनेंगी फिल्में, शो
जेफ्री आर्चर की 6 किताबों पर बनेंगी वेब सीरीज और फिल्में
नई दिल्ली:

विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक जेफ्री आर्चर की कहानियां अब भारतीय सिनेमा के परदे पर जीवंत होने वाली हैं. भारत की प्रमुख कंटेंट निर्माण कंपनी अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने आर्चर की छह मशहूर किताबों के स्क्रीन एडप्टेशन के अधिकार हासिल किए हैं. इस साझेदारी को भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब इस तरह किसी विदेशी लेखक की किताबों के राइट्स लिए गए हैं. इस तरह भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में अब स्तरीय विदेशी कॉन्टेंट की दस्तक को शानदार माना जा रहा है.

जेफ्री आर्चर की 6 किताबें?
इस डील में जेफ्री आर्चर की छह किताबें द क्लिफ्टन क्रॉनिकल्स, फोर्थ एस्टेट, फर्स्ट अमंग इक्वल्स, द इलेवन्थ कमांडमेंट, सन्स ऑफ फॉर्च्यून और हेड्स यू विन शामिल हैं. ये किताबें राजनीति, जासूसी, मीडिया की सत्ता और पारिवारिक कहानियों के विषयों को छूती हैं. इन्हें भारतीय दर्शकों के मुताबिक तैयार किया जाएगा. 

जेफ्री आर्चर ही क्यों?
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक समीर नायर ने इसे एक मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि जेफ्री आर्चर की कहानियां सिनेमाई गाथाओं की तरह हैं, जो महत्वाकांक्षा, विश्वासघात और प्रेम जैसे भावनात्मक तत्वों से भरी हैं. हम इन कहानियों को भारतीय संदर्भ में पेश करने के लिए उत्साहित हैं. नायर ने बताया कि ये कहानियां विभिन्न भारतीय भाषाओं में फिल्मों और वेब सीरीज के रूप में पेश की जाएंगी. कुछ कहानियों को सीरीज के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि कुछ को फिल्मों के लिए चुना गया है. अगले तीन से छह महीनों में इसकी कास्टिंग को लेकर भी ऐलान हो सकते हैं. अप्लॉज एंटरटेनमेंट इससे पहले स्कैम 1992 और क्रिमिनल जस्टिस जैसे प्रोजेक्ट्स बना चुका है.

कौन हैं जेफ्री आर्चर?
जेफ्री आर्चर विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक हैं. जो अपनी रोमांचक और भावनात्मक कहानियों के लिए जाने जाते हैं. 1940 में लंदन में जन्मे, उन्होंने केन एंड एबेल, द क्लिफ्टन क्रॉनिकल्स और फोर्थ एस्टेट जैसी बेस्टसेलर किताबें लिखीं, जिन्हें भारत में भी खूब पसंद किया गया. उनकी लेखनी में राजनीति, जासूसी और पारिवारिक कहानियों का अनोखा कॉकटेल देखने को मिलता है. आर्चर की किताबें 40 से ज्यादा भाषाओं में अनूदित हो चुकी हैं. जेफ्री आर्चर की लगभग 32 करोड़ (320 मिलियन) किताबें अभी तक बिक चुकी हैं और इसी से उनकी दुनियाभर में लोकप्रियता को समझा जा सकता है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com