साउथ की फिल्म देवरा पार्ट 1 ने अपने 300 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है. इस फिल्म ने 17 दिन में 521 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है,. इसमें जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि इसका निर्देशन कोराटला शिवा ने किया है. देवरा न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है, और इसे पैन इंडिया रिलीज किया गया था. खासकर, नॉर्थ अमेरिका में इसने जबरदस्त कमाई की है, और हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे "बीटलजूस," "ट्रांसफॉर्मर्स: वन," और "मेगालोपोलिस" के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.
साउथ की फिल्म देवरा ने खराब रिव्यू के बावजूद पहले दिन लगभग 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि इसके बाद इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई थी. बताया जाता है कि जूनियर एनटीआर ने फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये की फीस ली थी. देवरा का दूसरा पार्ट भी आना है, और कहा जा रहा है कि इसमें भी गजब का एक्सन देखने को मिलेगा. जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म के जरिये तेलुगू सिनेमा में कदम रखा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं