विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 04, 2023

उम्र 22 साल, बनने वाली हैं साउथ की बॉक्स ऑफिस क्वीन, एक दो नहीं बल्कि इन चार सुपरस्टार्स के साथ आ रही हैं चार एक्शन फिल्में

साउथ सिनेमा में आने वाले दिनों में एक नई एक्ट्रेस धूम मचाने वाली हैं. इनकी चार फिल्में साउथ के चार सुपरस्टार राम पोथिनेनी, पवन कल्याण, एनबीके और महेश बाबूब के साथ हैं.

Read Time: 3 mins
उम्र 22 साल, बनने वाली हैं साउथ की बॉक्स ऑफिस क्वीन, एक दो नहीं बल्कि इन चार सुपरस्टार्स के साथ आ रही हैं चार एक्शन फिल्में
इस एक्ट्रेस का साउथ के बॉक्स ऑफिस पर होने जा रहा है कब्जा
नई दिल्ली:

नयनतारा, काजल अग्रवाल, तृषा कृष्णन, श्रुति हासन, प्रियामणि, समांथा रुथ प्रभु, रश्मिका मंदाना, अनुष्का शेट्टी, साई पल्लवी. पूजा हेगड़े, राशि खन्ना, नित्या मेनन, अमला पॉल, कल्याणी प्रियदर्शनी और कीर्ति सुरेश साउथ की वो सुपरस्टार हैं जिनकी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती हैं और बॉक्स ऑफिस पर धूम भी मचाती हैं.लेकिन अब साउथ सिनेमा में एक नई एक्ट्रेस धूम मचाने को तैयार है. इस एक्ट्रेस को आने वाले समय में सात से ज्यादा फिल्मों में देखा जा सकेगा और खास बात यह है कि इनकी चार फिल्में एक्शन से भरपूर हैं और इन चारों में ही साउथ के दिग्गज सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं. जानें कौन हैं साउथ की नई एक्ट्रेस श्रीलीला...

श्रीलीला का जन्म 14 जून, 2001 को अमेरिका में हुआ और उनका पालन-पोषण बेंगलुरू में हुआ. श्रीलीला को बचपन से डांस करने का शौक है और वह ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं. वह डॉक्टर बनना चाहती थीं और 2021 में वह एमबीबीएस के फाइनल ईयर में थीं. यही नहीं, श्रीलीला ने दो दिव्यांग बच्चों को गोद भी ले रखा है.  श्रीलीला ने 2019 में किस फिल्म से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 2021 में तेलुगू फिल्म पेल्ली सनद में नजर आईं. वह 2022 की एक्शन फिल्म धमाका में भी नजर आईं. इस फिल्म में वह रवि तेजा के साथ नजर आई थीं. श्रीलीला की चार फिल्में साउथ के चार सुपरस्टार्स के साथ...

1. स्कंदा: डायरेक्टर बोयापति श्रीनु और प्रोड्यूसर श्रीनिवास चित्तूरी की स्कंदा में राम पोथिनेनी और श्रीलीला लीड रोल में हैं. 'स्कंदा' दुनिया भर में 15 सितंबर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी. 

2. भगवंत केसरी: नाता सिंघम नंदामुरी बालकृष्ण उर्फ एनबीके की अगली फिल्म 'भगवंत केसरी' है. इसको अनिल रविपुडी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें श्रीलीला इनकी भतीजी के किरादार में नजर आएंगी.भगवंत केसरी दशहरा के मौके पर 19 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.

3. गुंटूर कारम: तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में महेश बाबू के साथ श्रीलीला नजर आएंगी. उनके अलावा मीनाक्षी चौधरी, जगतपी बाबू और रम्या कृष्णन भी फिल्म में हैं. फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी.

4. उस्ताद भगत सिंह: इस फिल्म में श्रीलीला सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ नजर आएंगी. फिल्म हरीश शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. यह 2016 की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अजय देवगन के हमशक्ल को देख घूमा फैंस का दिमाग, तिरंगा उठाए डुप्लिकेट को देख कहा- ये गरीबों का सिंघम
उम्र 22 साल, बनने वाली हैं साउथ की बॉक्स ऑफिस क्वीन, एक दो नहीं बल्कि इन चार सुपरस्टार्स के साथ आ रही हैं चार एक्शन फिल्में
1 साल की उम्र में मिली फिल्म, 9 साल के करियर में दिया फ्लॉप ही फ्लॉप, सिर्फ एक हिट देकर मुंहमांगी फीस लेता है ये एक्टर
Next Article
1 साल की उम्र में मिली फिल्म, 9 साल के करियर में दिया फ्लॉप ही फ्लॉप, सिर्फ एक हिट देकर मुंहमांगी फीस लेता है ये एक्टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;