विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2023

सनी देओल की गदर 2 बनी साल की दूसरी बड़ी ओपनर, इस रैंक पर है OMG 2, आदिपुरुष, भोला समेत ये फिल्में

2023 Biggest Opener Bollywood Movies: गदर 2 ने रिलीज के पहले दिन ही 40 करोड़ से धमाकेदार ओपनिंग ली. वहीं अक्षय कुमार की OMG 2 ने 9 करोड़ का बिजनेस किया. चलिए आपको हम साल 2023 की  टॉप 10 ओपनर फिल्मों के बारे में बताते हैं.

सनी देओल की गदर 2 बनी साल की दूसरी बड़ी ओपनर, इस रैंक पर है OMG 2, आदिपुरुष, भोला समेत ये फिल्में
2023 Biggest Opener Bollywood Movies: गदर 2 बनी साल की दूसरी बड़ी ओपनर
नई दिल्ली:

2023 Biggest Opener Bollywood Movies: एक साल पहले तक फिल्म इंडस्ट्री अपने लोएस्ट पर थी और लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन जैसी बड़ी कास्ट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं. वहीं अब एक साल बाद पठान और गदर 2 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करके बॉलीवुड और सिनेमा लवर्स के बीच एक बार फिर जोश भर दिया है. गदर 2 ने रिलीज के पहले दिन ही 40 करोड़ से धमाकेदार ओपनिंग ली. वहीं अक्षय कुमार की OMG 2 ने 9 करोड़ का बिजनेस किया. चलिए आपको हम साल 2023 की  टॉप 10 ओपनर फिल्मों के बारे में बताते हैं.

2023 की टॉप 10 बॉलीवुड ओपनर फिल्में
1. इस लिस्ट में पहला नाम पठान का है. पठान ने पहले दिन 55 करोड़ का बिजनेस किया था. 
2. इसके बाद सनी देओल की गदर 2 का नंबर आता है. फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ का कारोबार किया. 
3. प्रभास-कृति की आदिपुरुष इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.  फिल्म ने पहले दिन 32.5 करोड़ रुपए कमाए थे. 
4. रणबीर कपूर और श्रद्धा की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने 14 करोड़ रुपए से ओपनिंग ली थी. 
5. सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान को इस लिस्ट में पांचवा नंबर मिला है. फिल्म के पहले दिन की कमाई 13.25 करोड़ रुपए थी. 
6. अजय देवगन की भोला ने अपने ओपनिंग डे पर 10.50 करोड़ का बिजनेस किया था. 
7. हालिया रिलीज रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है. रणवीर-आलिया की फिल्म का कलेक्शन फर्स्ट डे 10.50 करोड़ रुपए रहा था. 
8.  अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज  OMG 2 ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. 
9. कार्तिक आर्यन और कियारा की सत्यप्रेम की कथा ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपए कमाए थे. 
10. विवादों में रही फिल्म द केरल स्टोरी अपने पहले दिन 7.50 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी. इस फिल्म को इस लिस्ट में दसवां स्थान मिला है.

ओएमजी 2 का रिव्यू: देखें वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Biggest Opener Film 2023, 2023 Biggest Opener Movies, Bollywood Biggest Opener Film 2023, Bollywood Biggest Opener Film 2023 India Ameesha Patel, Akshay Kumar, Omg 2, Pathaan, Gadar 2, Sunny Deol, Rarkpk, 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में, Bholaa, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, The Kerala Story, Satyaprem Ki Katha, Tu Jhoothi Main Makkar, Adipurush
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com