विज्ञापन

17 दिन, 50 करोड़ बजट, नई नवेली स्टारकास्ट और फिल्म ने कमा डाले 305 करोड़ रुपये

डायरेक्टर मोहित सूरी की शानदार कहानी और नए सितारों की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे जनता की पहली पसंद बना दिया है. खासकर अहान पांडे और अनीत कौर पड्ढा की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

17 दिन, 50 करोड़ बजट, नई नवेली स्टारकास्ट और फिल्म ने कमा डाले 305 करोड़ रुपये
नई नवेली स्टारकास्ट फिल्म ने कमाए 305 करोड़ रुपये
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए सैयारा ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. ये फिल्म अब ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' का टैग पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. डायरेक्टर मोहित सूरी की शानदार कहानी और नए सितारों की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे जनता की पहली पसंद बना दिया है. खासकर अहान पांडे और अनीत कौर पड्ढा की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म की खुमारी का आलम ये है कि 17 दिन में बनी 50 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड का पहाड़ खड़ा कर दिया है. 

ये भी पढ़े: महावतार नरसिंह का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कहर, 10 दिन में 70-80 करोड़ नहीं बल्कि छाप डाले इतने रुपये

तीन हफ्तों में 305.50 करोड़ की कमाई

सैयारा की कमाई की रफ्तार पहले दिन से ही तगड़ी रही.

• पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 175.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया.

• दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों का प्यार बरकरार रहा और फिल्म ने 110 करोड़ का बिजनेस किया.

• तीसरे हफ्ते के वीकेंड में फिल्म की पकड़ थोड़ी ढीली हुई, लेकिन फिर भी

शुक्रवार को 5 करोड़

शनिवार को 7 करोड़

और रविवार को 8.25 करोड़

की कमाई करते हुए कुल मिलाकर फिल्म ने 305.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इस तरह सैयारा अब 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट्स भी ये मान रहे हैं कि इस फिल्म की लंबी रन की पूरी संभावना है क्योंकि अभी भी कई थिएटरों में ये हाउसफुल चल रही है.

यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की जोड़ी फिर से हिट

सैयारा की सफलता एक बार फिर ये साबित करती है कि यशराज फिल्म्स को दर्शकों की नब्ज समझने में महारत हासिल है. साथ ही डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपने निर्देशन से ये जता दिया है कि वह रोमांस और इमोशन्स को स्क्रीन पर कैसे असरदार तरीके से उतार सकते हैं.

फिल्म में नए चेहरों अहान पांडे और अनीत कौर पड्ढा ने जिस तरह से परफॉर्म किया है. उसे देखकर फिल्म इंडस्ट्री में नए स्टार्स के उभरने की पूरी उम्मीद जगी है. अब देखना ये है कि सैयारा बॉक्स ऑफिस पर आगे कितनी दूर तक जाती है और क्या ये 400 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले पाती है या नहीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com