VIDEO: क्‍या आप राष्‍ट्रपति बनना चाहते हैं, इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया यह जवाब..

इस बारे में पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा, " यह अंदरूनी बातचीत है. ये तो होगा, तभी सामने आएगा न. अभी तो किसी चीज के बारे में कोई बात आई नहीं है कि कौन कैंडिडेट होंगे, किस पार्टी से कौन कैंडिडेट होगा."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सवालों के जवाब देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार.
पटना:

राष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही इस पद के लिए एनडीए के उम्‍मीदवार को लेकर अटकलों को दौर शुरू हो गया है. मीडिया के एक वर्ग में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम को लेकर भी चर्चाए हैं, हालांकि सीएम ने संवाददाताओं को बात करते हुए इस बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट की. इस बारे में पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा, " यह अंदरूनी बातचीत है. ये तो होगा, तभी सामने आएगा न . अभी तो किसी चीज के बारे में कोई बात आई नहीं है कि कौन कैंडिडेट होंगे, किस तरफ से कौन कैंडिडेट होगा." जब यह बताया गया कि बिहार का विपक्ष आपको कैंडिडेट के रूप में मानता है तो नीतीश ने जवाब दिया, "क्षमा करिए...इसको मत छापिए. न मेरी कोई इच्‍छा है. कौन क्‍या बोलता रहता है, कितने महीने से बात चल रही है? कभी कुछ चला देता है, कभी कुछ चला देता है. हम लोगों की कोई दिलचस्‍पी इन सब चीजों में नहीं है. हम यह बात पहले भी कह चुके हैं. हमको बीच में लाकर ऐसी बातें मत पूछा करिए. " बातचीत के दौरान नीतीश ने यह भी संकेत दिया कि वे राष्‍ट्रपति पद के चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के उम्‍मीदवार का ही समर्थन करेंगे. 

यह पूछने पर कि आपके मंत्रिमंडल से भी हाल ही में कुछ इस तरह के स्‍टेटमेंट आए हैं, नीतीश ने कहा-गलत कर दिया न. बेमतलब का. वह भी पूरा नहीं दिया. कोई मतलब नहीं है. यह सब पूछने का क्‍या मतलब है. अभी कुछ दिन बाद पता चलेगा. कौन, कहां से कैसे? राय विचार तो होगा न, अभी तो वह दौर भी नहीं आया है.गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने भारत के 15वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होंगे और जरूरी होने पर 21 जुलाई को मतगणना होगी. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने बताया कि मतदाताओं की कुल संख्या 4,809 होगी, जिसमें 776 सांसद और 4,033 विधायक शामिल हैं. 

- ये भी पढ़ें -

* ""सच्चाई की जीत होगी": ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार
* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान

Featured Video Of The Day
Noida Tanishqa Sharma: नोएडा के स्कूल में बेटी की मौत के बाद छलका मां का दर्द | Syed Suhail
Topics mentioned in this article