बिहार : अररिया में घर में लगी आग में दो की मौत, परिजनों ने दामाद पर ही लगाया आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया है कि दामाद ने घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
पटना:

बिहार के अररिया में घर में लगी आग में झुलसने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हैरत की बात है कि घर में आग लगाने का आरोप अपने ही दामाद पर लगा रहा है. यह घटना पलासी थाना के हसनपुर के नया टोला की है.यहां एक परिवार में तालाक के बाद पैसे के लेन-देन और बच्चे के स्वामित्व का विवाद चल रहा था.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसी विवाद की वजह से दामाद ने घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगी दी, जिसमें परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये. चारों झुलसे लोगों को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में ही दो की मौत हो गई. जबकि दो अन्य का इलाज अभी चल रहा है. 

मृतक के परिजन ने दामाद पर ही इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. वहीं, पलासी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Featured Video Of The Day
Pakistan से War पर Army Chief Lieutenant General Upendra Dwivedi का बहुत बड़ा बयान आया सामने
Topics mentioned in this article