बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. महागठबंधन और एनडीए, दोनों ही खेमों में हलचल तेज़ है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं. लेकिन गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अभी तक अंतिम सहमति नहीं बन सकी है. अंदरखाने चर्चा जारी है और कांग्रेस व वामदलों के बीच कुछ सीटों पर मतभेद बने हुए हैं.
इधर एनडीए में चल रहा विवाद खत्म होता दिख रहा है. उपेंद्र कुशवाहा अमित शाह से मुलाकात के बाद एक बार फिर मान गए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. मीडिया से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा कि मैंने सुबह ही कहा था कि गठबंधन के सन्दर्भ में कुछ इशू है जिस पर विमर्श की जरूरत है इसी विमर्श के लिए मैं और नित्यनंद राय जी गृह मंत्री से मिले हैं. इस मामले पर विमर्श हुआ अब हम उम्मीद करते हैं कि कोई कठिनाई आगे नहीं होगी.
LIVE UPDATES
जिन सीटों पर चिराग कर रहे थे दावा वहां जदयू ने उतार दिए उम्मीदवार
जनता दल यूनाइटेड की तरफ से जारी लिस्ट में उन चार सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं जहां पर चिराग पासवान की तरफ से दावे किए जा रहे थे.
जनता दल यूनाइटेड ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
जनता दल यूनाइटेड ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. यहां देखें पूरी लिस्ट
भाकपा ने 6 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों पर अंतिम सहमति नहीं बन रही है. इस बीच भाकपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. तेघरा से रामरतन सिंह, बखरी से सूर्यकांत पासवान, बछवाड़ा से अवधेश राय, हरलाखी से राकेश कुमार पांडे, झंझारपुर से रामनारायण यादव, बांका से संजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
जदयू की पहली लिस्ट आज होगी जारी: संजय झा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जेडीयू ने अपने अभियान की औपचारिक शुरुआत का ऐलान कर दिया है. पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बुधवार को कहा कि जदयू की पहली लिस्ट आज जारी की जाएगी जबकि दूसरी लिस्ट कल आएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे, और पहले दिन उनकी सभाएं समस्तीपुर और दरभंगा में होंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
बिहार चुनाव को लेकर मनी पावर और फ्रीबीज पर चुनाव आयोग की सख्त निगरानी, आदेश जारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने चुनाव में धनबल, शराब, नशे और मुफ्त उपहारों (फ्रीबीज) के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. आयोग ने इस संबंध में सभी प्रवर्तन एजेंसियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके. चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के आम चुनाव और 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा की थी. अब आयोग ने चुनाव खर्च और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की है.
उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा: उपेंद्र कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं एनडीए में जो फैसले लिए जा रहे हैं, उन पर विचार-विमर्श की ज़रूरत है. मैं उसी पर बातचीत करने दिल्ली जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा. उनके साथ ही दिल्ली जा रहे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जैसा उपेंद्र जी ने कहा है, सब ठीक है और जल्द ही सब ठीक हो जाएगा.
राहुल गांधी ने नेता पुत्र की टिकट का किया विरोध
दरभंगा की बेनीपुर सीट से अपने बेटे के लिए टिकट माँग रहे बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा को निराशा हाथ लगी. बिहार विधान परिषद में पार्टी के नेता के तौर पर मदन मोहन झा सीईसी की बैठक में शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सीईसी की बैठक में राहुल गांधी ने झा के बेटे की दावेदारी को ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आपके इलाके में पिता–पुत्र की सक्रियता नजर नहीं आई.
कांग्रेस जारी करेगी उम्मीदवारों की आज पहली लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार सुबह जारी होगी. मंगलवार शाम कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की एक दूसरी बैठक हुई. कांग्रेस ने अब तक 42 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं. कोटे की बची हुई करीब डेढ़ दर्जन सीटों पर बुधवार सुबह अंतिम फैसला लिया जाएगा.














