नाबालिग बेटी के गैंगरेप के बाद पुलिस का रवैया देख फफक कर रो पड़ा पिता

मामला 22 जनवरी 2026 का है. छात्रा अपने परिवार के साथ गयाजी गई थी. जहां से चार लड़कों ने उसको अगवा किया और बिहारशरीफ के एक गांव में लेकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नालंदा में 22 जनवरी 2026 को आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई, जिसमें चार युवक शामिल थे
  • पीड़िता के पिता ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि थाने में उन्हें न्याय के लिए उचित समर्थन नहीं मिल रहा है
  • पीड़िता के पिता ने न्याय न मिलने की स्थिति में आत्महत्या की धमकी दी और पुलिस से न्याय दिलाने की अपील की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नालंदा (बिहार):

बिहार का नालंदा जिला इन दिनों संगीन अपराध की वजह से सुर्खियों में है. पिछले दिनों यहां के निवासी मो. अतहर की नवादा में मॉब लीचिंग कर हत्या कर दी गई थी. वहीं अब यहां 8वीं की एक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इन मामलों को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पीड़िता के पिता ने भी आरोप लगाया है कि थाने में भी उनके साथ अन्याय हो रहा है.

पीड़िता के पिता ने रोते हुए बताया कि घटना के बाद पुलिस के एक बड़े साहब आए उन्हें हमने सारी घटना विस्तार से बताई, फिर वो चले गए. अब यहां की थाना पुलिस कार्रवाई के नाम पर हमें दो दिनों से सिर्फ आश्वासन दे रही है, पता नहीं कौन सा कानून है, जो हम गरीब की मदद नहीं कर पाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला थाना प्रभारी हमसे पूछ रही थी कि तुम कैसे केस लड़ पाओगे, तो हमने कहा कि बेटी की शादी के लिए जो भी पैसे हमने जमा किए हैं, उससे लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो किडनी भी बेचकर बेची के न्याय के लिए लड़ेंगे.

पिता ने कहा कि बच्ची भी दो दिनों से पुलिस के पास ही है, हम गरीब की कोई नहीं सुन रहा है. ये तो हमारे साथ अन्याय ही है. सारी जानकारी देने के बाद भी आरोपी खुला घूम रहा है. उसे अभी जेल के अंदर होना चाहिए था. हमारे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है. किसी भी बच्ची के साथ ऐसा हो जाए तो बेबस मां-बाप क्या ही करे?

पिता ने फफकते हुए कहा कि अगर मेरी बच्ची को न्याय नहीं मिला तो मैं थाने में अपनी जान दे दूंगा. मेरे साथ बहुत अन्याय हो रहा है. मैं अपनी बच्ची से भी नहीं मिल पा रहा हूं. मैं पुलिस के सभी अधिकारियों से विनती करता हूं कि मुझे न्याय दिलाने में मदद करें. अभी कोई कुछ नहीं कर रहा है और बाद में धमकी देकर केस को रफा-दफा करा दिया जाएगा.

वहीं लड़की की मां का कहना है कि अभी तक घटना के समय लड़की ने जो कपड़ा पहना था, वो घर पर ही है. तीन दिनों बाद भी पुलिस लड़की के कपड़े को जांच के लिए लेकर नहीं गई है. ऐसे में सही जांच कैसे हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: पीड़िता को बिहारशरीफ कैसे लेकर पहुंचे आरोपी? गैंगरेप मामले में पुलिस ने गठित की एसआईटी

पुलिस पर उठ रहे सवाल -

  • गैंगरेप होने के तीन दिन बाद भी पुलिस ने उस वक्त पहने हुए कपड़े को जब्त नहीं किया
  • एफआईआर होने के दूसरे दिन यानी 24 घंटे के बाद पुलिस पीड़िता को मेडिकल के लिए ले गई
  • अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई

मामला 22 जनवरी 2026 का है. छात्रा अपने परिवार के साथ गयाजी गई थी. जहां से चार लड़कों ने उसको अगवा किया और बिहारशरीफ के एक गांव में लेकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. 23 जनवरी को बिहारशरीफ महिला थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. फिर 24 घंटे बाद पुलिस मेडिकल के लिए पीड़िता को सदर अस्पताल लेकर गई.

ये भी पढ़ें: नाबालिक से गैंगरेप मामला: आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, SIT कर रही है मामले की जांच

Advertisement

एसआईटी का गठन, संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी

इधर नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन हुआ है. महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर पीड़िता को आरोपी गया से कैसे लेकर आए. आरोपियों के संभावित ठिकाने पर पुलिस लगातार दबिश भी दे रही है. सभी आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है. मेडिकल जांच भी कराई गई है. रिपोर्ट आने पर सारी चीजें साफ होंगी. फिलहाल पुलिस यह जानकारी इकट्ठा कर रही है कि आखिर पीड़िता की लोकेशन आरोपियों को कैसे मिली? पीड़िता को आरोपी गया से नालंदा कैसे लेकर आए?

ये भी पढ़ें: खिलौने बेचने गयाजी गई आठवीं की छात्रा को बिहारशरीफ ले जाकर गैंगरेप, पड़ोसी सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Advertisement
Featured Video Of The Day
विवादों के बीच शिविर के बाहर ये कैसा बवाल?