विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

दीवार टूटी, लगेज गिरा... अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बाल-बाल बचा बेगूसराय का छात्र, मां ने बताई बेटे की आपबीती

रितेश के चाचा मंटून शर्मा ने बताया कि जब उसके घायल होने की सूचना घरवालों को मिली तो उनकी चिंता बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. ईश्वर की कृपा है कि उनका भतीजे की जान बच गई.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बाल-बाल बचा बेगूसराय का लड़का.
बेगूसराय:

गुजरात के अमहदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Plane Crash) से उड़ान भरते के बेहद खतरनाक ढंग से क्रैश हो गया. इस दर्दनाक प्लेन क्रैश में अभी तक 274 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.जिस बिल्डिंग पर प्लेन क्रैश होकर गिरा वो मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट का छात्रावास था, जहां कॉलेज के स्टूडेंट खाना खा रहे थे. वहां पर बिहार के बेगूसराय का एक छात्र भी मौजूद था.प्लेन हादसे का मंजर इतना खौफनाक है कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों के परिजन गांव में भी डरे हुए हैं.   

ये भी पढ़ें-अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मृतकों की संख्या बढ़ी, 270 शव लाए गए हॉस्पिटल, 19 की DNA जांच में हुई पहचान

हॉस्टल मैस में खाना खा रहा रितेश हुआ घायल

 अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर प्लैन क्रैश होकर गिरने से बेगूसराय का मेडिकल सेकेंड इयर का छात्र रितेश शर्मा भी घायल हुआ था. जिसकी हालत अब ठीक है. देश के गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने घायल रितेश का हालचाल अस्पताल जाकर जाना था. वहीं रितेश के घायल होने की खबर जैसे ही उसके परिवार को मिली वहां कोहराम मच गया. उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था. वह लगातार ईश्वर से अरने बेटेस की सलामती की प्रार्थना कर रही थी. दरअसल रितेश शर्मा के बड़े भाई की मौत कुछ साल पहले सड़क हादसे में हो गई थी. जब दूसरे बेटे की हादसे में घायल होने की सूचना मां को लगी तो उनका कलेजा मुंह को आ गया. 

प्लेन हादसे में घायल होने की खबर सुनकर डर गई रितेश की मां

 मेडिकल सेकंड ईयर का छात्र रितेश शर्मा बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर प्रखंड के मेहदा शाहपुर गांव का रहने वाला है. उसके पिता लल्लन शर्मा कोलकाता में फर्नीचर दुकान में काम करते हैं, जबकि मां सुनैना देवी आंगनवाड़ी सहायिका हैं. रितेश शर्मा की मां सुनैना देवी ने बताया कि 12 जून को करीब 2:30 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आया और बताया गया कि आपका बेटा घायल हो गया है तो उनकी हालत खराब हो गई. फिर 5:00 बजे गुहार लगाने के बाद बेटे से बात कराई गई, जहां उसके ठीक-ठाक होने की बात बताई गई. रात को 8:30 बजे वीडियो कॉल करके उनकी बेटे से बात कराई गई. रितेश ने मां को पूरी घटना बताई.

रितेश ने बताया भयावह हादसे का मंजर

रितेश की मां ने बताया कि उनका बेटा दोपहर में अपने दोस्तों के साथ एक टेबल पर खाना खा रहा था, तभी प्लेन कॉलेज के छत पर गिरा. जिसमें छत का हिस्सा टूटकर वहां गिर गया. इस घटना में उनके कई साथी दब गए और उनकी मौत हो गई. रितेश के शरीर पर भी दीवार का एक हिस्सा और खाना की टेबल टूटकर गिरी. इतना ही नहीं हवाई जहाज से लगेज का सामान भी उसके शरीर पर गिर गया. इस दौरान कॉलेज के मेस में रखे कई सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए, जिससे खाना बनाने वालों भी जलकर मौत हो गई. साथ में मौजूद किसी शख्स ने रितेश को टेबल हटाकर बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

बेगूसराय का रितेश अहमदाबाद में कर रहा मेडिकल की पढ़ाई

मां ने बताया कि शनिवार को रितेश को अस्पताल से घायल कर दिया गया. उसके मामा ने अहमदाबाद पहुंचकर रितेश से मुलाकात की है. वहीं रितेश के चाचा मंटून शर्मा ने बताया कि जब रितेश के घायल होने की सूचना घरवालों को मिली तो उनकी चिंता बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. ईश्वर की कृपा है कि उनका भतीजा बच गया. चाचा ने बताया कि रितेश ने गरीबी में पढ़ाई कर नीट कंप्लीट कर मेडिकल में एडमिशन लिया था. पढ़ाई के दौरान घर की हालत खराब थी. जमीन बेच कर उसे पढ़ाया गया. उसके पिता कारपेंटर का काम कर किसी तरह घर का गुजारा करते हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com