WWE के रेस्लर स्कॉट स्टाइनर
नई दिल्ली:
WWE के इस रेस्लर को जल्द ही आप सिनेमाघर के परदे पर भोजपुरी डायलॉग बोलते देखेंगे. WWE के सुपरस्टार स्कॉट स्टाइनर पहली भारतीय लैटिन-अमेरिकन फिल्म ‘1 चोर 2 मस्तीखोर (एनरेडाडोसः ला कन्फ्यूजन)’ में नजर आएंगे. फिल्म में प्रभाकर शरन लीड रोल में हैं और फिल्म का डायरेक्टक ‘खिलाड़ी 786’ बनाने वाले आशीष आर. मोहन ने किया है. लेकिन खास बात यह है कि इस फिल्म को हिंदी और भोजपुरी में रिलीज किया जाएगा. यानी WWE के सुपरस्टार स्कॉट स्टाइनर को भोजपुरी अंदाज में डायलॉग बोलते और एक्शन करते देखा जा सकेगा. उन्हें रेस्लिंग की दुनिया में ‘बिग पापा पंप’ के नाम से भी जाना जाता है. उनके बाइसेप्स और पुशअप का तरीका उनके फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय भी है.
फिल्म की कहानी लियो की है जो इश्क और पैसे के चक्कर में उलझा हुआ है. डकैती की घटना के दौरान उसकी मुलाकात एना से होती है और उसे उससे इश्क हो जाता है. लियो इश्क को तवज्जो देता है लेकिन यह राह इतनी आसान नहीं रहती है. फिल्म का मजेदार हिस्सा स्कॉट स्टाइनर का भोजपुरी बोलना होगा. फिल्म की कहानी प्रभाकर शरन ने लिखी है. फिल्म की शूटिंग को कोस्टारिका में शूट किया गया है. स्कॉट स्टाइनर से जुड़ा मजेदार किस्सा यह है कि एक बार वे रेस्लिंग रिंग में टाइगर के साथ ही आ गए थे और हड़कंप मच गया था. यही नहीं, WWE के अलावा वे WCW Nitro में भी नजर आ चुके हैं. देखना यह है कि इस फिल्म में वे क्या धमाल करते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...गे
फिल्म की कहानी लियो की है जो इश्क और पैसे के चक्कर में उलझा हुआ है. डकैती की घटना के दौरान उसकी मुलाकात एना से होती है और उसे उससे इश्क हो जाता है. लियो इश्क को तवज्जो देता है लेकिन यह राह इतनी आसान नहीं रहती है. फिल्म का मजेदार हिस्सा स्कॉट स्टाइनर का भोजपुरी बोलना होगा. फिल्म की कहानी प्रभाकर शरन ने लिखी है. फिल्म की शूटिंग को कोस्टारिका में शूट किया गया है. स्कॉट स्टाइनर से जुड़ा मजेदार किस्सा यह है कि एक बार वे रेस्लिंग रिंग में टाइगर के साथ ही आ गए थे और हड़कंप मच गया था. यही नहीं, WWE के अलावा वे WCW Nitro में भी नजर आ चुके हैं. देखना यह है कि इस फिल्म में वे क्या धमाल करते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...गे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं