भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) से एक बार फिर यूट्यूब पर धूम मचा दी है. पवन सिंह के इस गाने का नाम 'गोरिया चाल तोहार मतवाली' (Goriya Chaal Tohar Matwali) है. इस भोजपुरी वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी नजर आ रही हैं. पवन सिंह का यह गाना भोजपुरी फिल्म 'भोजपुरिया राजा' का है. लोगों को इस गाने में उनकी और काजल राघवानी की जोड़ी खूब जम रही है.
पवन सिंह (Pawan Singh) के इस गाने 'गोरिया चाल तोहार मतवाली' (Goriya Chaal Tohar Matwali) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है. इस गाने में पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह ने भी अपनी आवाज दी है. इस भोजपुरी गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि मधुकर आनंद ने इसमें संगीत दिया है. 'गोरिया चाल तोहार मतवाली' गाने को वसुंधरा मोशन पिक्चर के बैनल तले यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने इस गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' (Number Block Chal Raha hai) रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं