विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2021

Pawan Singh का नया गाना 'छोटकी ननदी रे' हुआ रिलीज, Video ने यूट्यूब पर मचाई धूम

पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना 'छोटकी ननदी रे' (Chhotaki Nanadi Re) खूब धमाल मचा रहा है.

Pawan Singh का नया गाना 'छोटकी ननदी रे' हुआ रिलीज, Video ने यूट्यूब पर मचाई धूम
पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना रिलीज

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने नए-नए गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से उनके भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) का अब फिर से एक गाना धमाल मचा रहा है. उनके गाने का नाम 'छोटकी ननदी रे' (Chhotaki Nanadi Re) है.  पवन सिंह (Pawan Singh Bhojpuri Song) का यह गाना दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. फैन्स इस पर हमेशा की तरह प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) 'छोटकी ननदी रे' (Chhotaki Nanadi Re) को वेभ म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है. हालांकि गाने में पवन सिंग ने एक्ट नहीं किया है सिर्फ अपनी सुरीली आवाज से इसे सजाया है. कुछ ही देर में इस गाने को करीब 5 लाख व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं. विनय बिहारी ने गाने के बोल लिखे हैं. छोटू रावत ने इसमें अपना संगीत दिया है. जीतू राय जी ने इसे कोरियोग्राफ किया है.

बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) जल्द ही बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सलीम-सुलेमान संग होली पर एक गाने लेकर आने वाले हैं. पवन सिंह अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. वो भोजपुरी फिल्म सिनेमा के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में रूचि थी, उन्होने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एलबम निकला था, जिसका नाम था 'ओढ़नियां वाली से' जो काफी हिट रहा था. उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम निकाले, लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com