विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2022

नेहा राज और खुशी सिंह के नए गाने 'परदेसिया ना अईले' ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखा जा रहा है बार-बार

भोजपुरी सिनेमा जगत में सुपरसिंगर नेहा राज ने अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनके गानों का इंतजार आज भोजपुरी दर्शकों के अलावा गैर भोजपुरी दर्शक भी करने लगे हैं. जो उनके गांव को हाथोंहाथ उठा लेते है.

नेहा राज और खुशी सिंह के नए गाने 'परदेसिया ना अईले' ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखा जा रहा है बार-बार
बवाल है नेहा राज का नया गाना 'परदेसिया ना अईले'
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा जगत में सुपरसिंगर नेहा राज ने अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनके गानों का इंतजार आज भोजपुरी दर्शकों के अलावा गैर भोजपुरी दर्शक भी करने लगे  हैं. जो उनके गांव को हाथोंहाथ उठा लेते है. बहुत ही कम समय में नेहा राज ने इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल कर लिया है. आज इनके गाने सोशल मीडिया में धूम मचा रहे हैं. इसी कड़ी में अब नेहा राज का नया गाना 'परदेसिया ना अईले' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पांस मिला रहा है. गाने में नवोदित अभिनेत्री खुशी सिंग नजर आ रही हैं.

गाने में खुशी अपने परदेशी बालम की याद में ये कह रही है कि जो चल जब पूर्वी वयरिया... लेले आओ मोरे राजा की खबरिया...तू ही बात करता कबाह अजराई में... न अईले न अईले घरे परदेसिया न अईले.... वही इसमें खुशी ने हरे रंग की साड़ी में कमाल कर दिया है इसमें उनके डांस मूव्स बेहद ही गज़ब के लग रहे हैं. उसके ऊपर उनके एक्सप्रेशन बहुत शानदार हैं. आने वाले समय की खुशी सुपरस्टार है. वही नेहा राज इंडस्ट्री की सुपरसिंगर बन गेन है. 

इसमें खुशी यादव की परफॉर्म एक मेच्युर कलाकार की तरह दिखाई दे रही है. गाने में उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के दिख रहे हैं, वही गाने के बीच बीच मे नेहा राज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही है. दोनों के इस सांग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. वही इसका फिल्मांकन भी एक दम जबर्दस्त है. गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों का उपयोग किया गया. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'परदेसिया ना अइले' की सिंगर नेहा राज हैं. इसके लेखक बीरबल चंदन है, वही इसका संगीत अभिषेक गुप्ता ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. इसका कोरियोग्राफर दीपक शर्मा हैं. एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com