मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन उनके डांस वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. मोनालिसा (Monalisa) के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. हालही में पंजाबी गाने पर डांस करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसी क्रममें मोनालिसा ने अपना एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्हें 'Leke Pehla Pehla Pyaar' सॉन्ग पार डांस करते हुए देखा जा सकता है.
मोनालिसा (Monalisa) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो उन्होंने अपने कमरे में ही बनाया है. वीडियो में उनके डांस स्टेप काफी जबरदस्त लग रहे हैं. इस वीडियो में मोनालिसा ने रेड कलर का वन पीस पहना हुआ है. वीडियो पर कमेंट करते हुए के एक फैन ने लिखा है 'Superb mam', तो दूसरे ने लिखा है 'Barbie doll'.
मोनालिसा के वर्कफ़्रंट की बात करें तो, भोजपुरी सिनेमा के साथ मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो टीवी शो 'नमक इस्क का' से में काम कर रही हैं. इससे पहले उन्हें टीवी शो 'डायन' में देखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं