विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2021

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के नए गाने ने मचाई धूम, दोनों की खूब जमी केमेस्ट्री

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना 'तू झूठी तेरा प्यारा झूठा' हालही में रिलीज हुआ है. इसगाने में उनके साथ काजल राघवानी को देखा जा सकता हैं.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के नए गाने ने मचाई धूम, दोनों की खूब जमी केमेस्ट्री
खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों अपने गानों की वजह से खूब चर्चाओं में बने हैं. उनके गाने इंटरनेट पर खूब धमला मचा रहे हैं. वहीं फैन्स को खेसारी लाल यादव और काजर राघवानी की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. जिसे देखने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. एक बार फिर खेसारी फैन्स के लिए काजल के साथ अपना नया गाना लेकर आ गए हैं. उनके इस नए भोजपुरी गाने का नाम 'तू झूठी तेरा प्यारा झूठा' है. खेसारी लाल यादव का ये सॉन्ग खूब पंसद किया जा रहा है. 

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का ये सॉन्ग इंटरनेट पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. इस गाने में काजल राघवानी के साथ उनकी जोड़ी शानदार लग रही हैं. फैन्स को उनकी केमेस्ट्री खूब पसंद आ रही है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने और खुशबु तिवारी ने मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल यादव राज ने दिए है और ओम झा ने इसे म्यूजिक दिया है.

खेसारी लाल यादव ने हाल ही में बस कर पगली, मंगर के परिछा जईबा, गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा, जय जय शिव शंकर और देवर जी ले चली जैसे भोजपुरी म्यूजिक वीडियो को रिलीज किया है. उनका हर गाना एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है. खेसारी लाल यादव जल्द ही आम्रपाली दुबे संग फिल्म आशिकी और काजल राघवानी संग 'लिट्टी चोखा' में नजर आएंगे. इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं. साल 2012 में आई फिल्म साजन चले ससुराल से खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री में स्थापित हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com