भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार और शानदार सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) हमेशा अपनी फिल्मों और गायकी से देशभक्ति से जुड़ा कुछ न कुछ करते रहते हैं. पिछले साल ही ईद पर उनकी फिल्म 'बॉर्डर' आई थी, जिसमें सैनिकों की जिंदगी को उकेरा गया था. भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने एक बार फिर देशभक्ति के जज्बे को दिखाया है और पुलवामा हमले (Pulwama Attack) को लेकर एक रैप सॉन्ग तैयार किया है, जो जोश से भरा है और दुश्मनों को सबक सिखाने की बात करता है. निरहुआ (Nirahua) का ये भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर खूब सुना जा रहा है.
Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव ने होली के इस गाने पर मचाई धूम, जमकर वायरल हो रहा Video
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने 'मूंगड़ा' सॉन्ग पर डांस से बरपाया कहर, झट से वायरल हो गया Video
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के इस भोजपुरी सॉन्ग को उनके भाई परवेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है. इस सॉन्ग में निरहुआ बहुत ही जोशीले ढंग से पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) का बदला लेने की बात कह रहे हैं. निरहुआ का रैप बहुत ही जोरदार है, और भावनाओं से ओत-प्रोत है. परवेश लाल यादव ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः 'व्यर्थ नहीं जाए बलिदान हर शहीद के भारत माता की जय...'
Gully Boy Box Office Collection Day 4: रणवीर सिंह की 'गली बॉय' का बॉक्स ऑफिस पर कहर, कमाए इतने करोड़
इस तरह भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) के जरिये पुलवामा हमले (Pulwama Attack) को लेकर अपना गुस्सा निकाला है. 15 फरवरी को निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन (Nirahua Chalal London)' रिलीज हुई है और दोनों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं