विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2020

Bhojpuri Video Song: पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सॉन्ग से मचाया धमाल, Video 6 करोड़ के पार

पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आती है धमाल मचना तय हो जाता है.

Bhojpuri Video Song: पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सॉन्ग से मचाया धमाल, Video 6 करोड़ के पार
पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (BHojpuri Cinema) के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आती है धमाल मचना तय हो जाता है. पवन सिंह (Pawan Singh Song) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक थ्रोबैक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम 'दुनिया में सबका से प्यारा' (Duniya Mein Sabke Se Pyaara) है. गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. 

मलाइका अरोड़ा कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद वॉक करती आईं नजर, देखें Video

पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का गाना 'दुनिया में सबका से प्यारा' (Duniya Mein Sabke Se Pyaara) फिल्म 'तबादला' का है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 6 करोड़ 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह के इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है, जबकि छोटे बाबा ने इसका म्यूजिक दिया है. इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने एक्ट करने के साथ-साथ अपनी आवाज भी दी है.

Madhuri Dixit ने 'माई नी माई' सॉन्ग पर किया बेहतरीन डांस, एक्सप्रेशन पर फिदा हुए फैन्स- देखें Video

पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने 'मोहब्बत कर गईल अंखियां' 'दुनिया में सबका से प्यारा' (Duniya Mein Sabke Se Pyaara) गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्‍लॉक चल रहा है' रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com