
सिंगर राधा श्रीवास्तव ने भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) से मचाया तहलका
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भोजपुरी सिंगर ने मचाया धमाल
राधा श्रीवास्तव की आवाज का जादू
सुनकर होश हुए फाख्ता
सलमान खान ने 'चुलबुल पांडे' के अंदाज में किया Dabangg 3 का ऐलान, 'दबंग' को पूरे हुए 8 साल
इस दौरान 'पटाखा' फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आए सुनील ग्रोवर भी खुद को रोक नहीं सके और स्टेज पर जाकर डांस करना शुरू कर दिया. फिलहाल राधा की सिंगिंग का जादू हर किसी ने देखा है और वह 'दिल है हिंदुस्तानी 2' में टॉप 6 कंटेस्टेंट में से एक हैं. भोजपुरी गाने की धुनों पर न सिर्फ यूपी-बिहार बल्कि अब उत्तर भारत के अधिकतर राज्य भी झूमना शुरू कर दिया है. फिलहाल राधा श्रीवास्तव के गाए हुए गाने यूट्यूब पर काफी धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने 'बेदर्दी राजा...' गाना गाया था, जिसे दर्शकों को काफी पसंद आया था.
सुनील ग्रोवर 'बीड़ी जलईले' पर खुद को रोक नहीं पाए, डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने खूब लगाए ठुमके- देखें Video
बता दें, 'दिल है हिंदुस्तानी' पहले सीजन के विनर 23 साल के हैंथम मोहम्मद रफ़ी थे. मस्कट, ओमान का रहने वाला यह गायक हिंदी न जानते हुए भी हिंदी गाने को आसानी से गा लेता है और अपने इसी हुनर के दम पर करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल जीतने में कामयाब हुआ है. 'दिल है हिदुस्तानी' के विजेता बने हैंथम का असली नाम हैथम अल बलूशी है लेकिन उनके नाम में मोहम्मद रफ़ी जुड़ने के पीछे गायक मोहम्मद रफी के प्रति दीवानगी है.

हैंथम के दादा बॉलीवुड गायक मोहम्मद रफ़ी के बहुत बड़े फैन थे. हैंथम के पिता जब जन्म लेने वाले थे तब मोहम्मद रफ़ी बहरीन में परफॉर्म कर रहे थे. हैंथम के दादा मोहम्मद रफ़ी के गाने से इतने प्रभावित हुए थे की उन्होंने अपने बेटे का नाम मोहम्मद रफ़ी अल बलूशी रख दिया और इस तरह हैंथम का मिडिल नेम उनके पाप मोहम्मद रफ़ी के नाम से आया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं