
भोजपुरी फिल्म 'राजा जानी' का गाना रिलीज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खेसारी लाल यादव ने मचाया धमाल
'अंखियां...' सॉन्ग हुआ हिट
फिल्म 'राजा जानी' का है गाना
खेसारी लाल यादव के एक और गाने ने मचाया तहलका, 12 लाख बार देखा जा चुका वीडियो
देखें गाना-
फिल्म के इस गाने के अलावा 'ऐ राजा जानी हमरा चढ़ल जवानी...' और 'वीडियो कैमरा वाला...' भी जल्द ही रिलीज हो सकता है. वेव म्यूजिक पर रिलीज किए गये फिल्म का ट्रेलर लोगों का काफी पसंद आया. यूट्यूब पर रिलीज हुए ट्रेलर को अब तक 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव ने अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. वह कई जगहों पर तो अपनी बॉडी दिखाते हुए भी नजर आये.
फिल्म 'राजा जानी' ट्रेलर-
4
मिनट से ज्यादा समय का ट्रेलर दमदार कहानी बयान करती है. इस फिल्म में खेसारी लाल और प्रीति के अलावा देबोस्मिता, आनंद मोहन, गोपाल रॉय, संजय महानंद, नीलम और देव सिंह भी अन्य स्टार कास्ट हैं. इस फिल्म के राइटर मनोज कुशवाहा हैं.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गाने पर नाच-नाचकर इस हसीना ने किया बुरा हाल, Video हुआ Viral
फिल्म 'राजा जानी' के लिरिक्स प्यारेलाल, आजाद सिंह, श्याम देहाती हैं. फिल्म को लाल बाबू पंडित डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर सुरेंद्र प्रसाद है. म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा और डांस मास्टर कनु मुखर्जी हैं. यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं