Bhojpuri Song 'भऊजी पटनिया' में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का धमाकेदार अंदाज
नई दिल्ली:
भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को अपने डांस और अदाओं से कहर बरपाना आता है. काजल राघवानी की भोजपुरी (Bhojpuri) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ सुपरहिट जोड़ी है. काजल जब भी खेसारी लाल के साथ आती हैं वह कहर बरपाती हैं. इस बार भोजपुरी सिनेमा की सनसनी काजल राघवानी ने अकेले ही तूफान बरपा रखा है. काजल राघवानी का ये सॉन्ग 'भऊजी पटनिया (Bhauji Pataniya)' फिल्म का है, जिसमें काजल काला चश्मा पहनकर गजब ढाह रही हैं, और कैटरीना कैफ के काला चश्मा सॉन्ग को मात दे रही हैं. 'भऊजी पटनिया' सॉन्ग को ओम झा ने गाया है और इसके लिरिक्स ने श्याम बिहारी ने लिखा है. इसका म्यूजिक ओम झा हैं.
'दिल बोले बम बम बम...' गाने पर झूमे पवन सिंह, अक्षरा और मोनालिसा, Youtube पर 42 लाख बार दखा गया Video
पवन सिंह ने इस एक्ट्रेस से पूछा फेयरनेस का राज, मिला ऐसा जवाब क्रेजी हो गए भोजपुरी के पावर स्टार- देखें Video
भोजपुरी सिनेमा की सनसनी काजल राघवानी इस वीडियो में न सिर्फ काला चश्मा पहनकर अपनी अदाएं दिखा रही हैं बल्कि वे बुलेट चलाती भी नजर आ रही हैं. इस गाने का फिल्मांकन जितना मस्त है, उसी शानदार अंदाज में ओम झा ने इसे गाया है. भोजपुरी सिनेमा में इस तरह के सॉन्ग अकसर कम आते हैं, लेकिन ओम झा और काजल राघवानी ने 'भऊजी पटनिया' में जबरदस्त छौंक लगाया है. वैसे भी काजल राघवानी भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइनों में हैं. काजल राघवानी एक फिल्म के लगभग नौ लाख रुपये लेती हैं.
सपना चौधरी ने इस शख्स के लिए स्टेज पर लगाई आग, 'तेरे आख्या का यो काजल...' पर यूं बरपाया कहर... देखें Video
सपना चौधरी ने भोजपुरी, बॉलीवुड, पंजाबी और हरियाणवी गानों से मचाया तूफान, Video हो रहे वायरल
वैसे भी काजल राघवानी की जोड़ी जब भी खेसारी लाल यादव के साथ आई है, उन्होंने कहर ही बरपाया है. लेकिन इस बार वे सोलो अपना जलवा दिखा रही हैं. काजल राघवानी की आने वाले फिल्म 'संघर्ष' है जिसमें वे बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली हैं. 'संघर्ष' में खेसारी लाल यादव बूढ़े और जवान का किरदार निभाएंगे जबकि काजल राघवानी बेबी को फीड करवाती दिखेंगी. इससे पहले इस तरह की बोल्डनेस मंदाकिनी ने 'राम तेरी गंगा मैली' में दिखाई थी. भोजपुरी फिल्मों में ये पहला मौका होगा जब कोई एक्ट्रेस इस तरह सीन करेंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'दिल बोले बम बम बम...' गाने पर झूमे पवन सिंह, अक्षरा और मोनालिसा, Youtube पर 42 लाख बार दखा गया Video
पवन सिंह ने इस एक्ट्रेस से पूछा फेयरनेस का राज, मिला ऐसा जवाब क्रेजी हो गए भोजपुरी के पावर स्टार- देखें Video
भोजपुरी सिनेमा की सनसनी काजल राघवानी इस वीडियो में न सिर्फ काला चश्मा पहनकर अपनी अदाएं दिखा रही हैं बल्कि वे बुलेट चलाती भी नजर आ रही हैं. इस गाने का फिल्मांकन जितना मस्त है, उसी शानदार अंदाज में ओम झा ने इसे गाया है. भोजपुरी सिनेमा में इस तरह के सॉन्ग अकसर कम आते हैं, लेकिन ओम झा और काजल राघवानी ने 'भऊजी पटनिया' में जबरदस्त छौंक लगाया है. वैसे भी काजल राघवानी भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइनों में हैं. काजल राघवानी एक फिल्म के लगभग नौ लाख रुपये लेती हैं.
सपना चौधरी ने इस शख्स के लिए स्टेज पर लगाई आग, 'तेरे आख्या का यो काजल...' पर यूं बरपाया कहर... देखें Video
सपना चौधरी ने भोजपुरी, बॉलीवुड, पंजाबी और हरियाणवी गानों से मचाया तूफान, Video हो रहे वायरल
वैसे भी काजल राघवानी की जोड़ी जब भी खेसारी लाल यादव के साथ आई है, उन्होंने कहर ही बरपाया है. लेकिन इस बार वे सोलो अपना जलवा दिखा रही हैं. काजल राघवानी की आने वाले फिल्म 'संघर्ष' है जिसमें वे बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली हैं. 'संघर्ष' में खेसारी लाल यादव बूढ़े और जवान का किरदार निभाएंगे जबकि काजल राघवानी बेबी को फीड करवाती दिखेंगी. इससे पहले इस तरह की बोल्डनेस मंदाकिनी ने 'राम तेरी गंगा मैली' में दिखाई थी. भोजपुरी फिल्मों में ये पहला मौका होगा जब कोई एक्ट्रेस इस तरह सीन करेंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं