'बॉर्डर' में नजर आएंगे निरहुआ और विक्रांत सिंह राजपूत
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा के रैंबो और बिग बॉस फेम मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर’ से सिल्वरस्क्रीन पर दस्तक देने जा रहे हैं. विक्रांत सिंह राजपूत इससे पहले ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’ में नजर आए थे, और फिल्म ने खूब तहलका भी मचाया था. ‘बॉर्डर’ में वे आर्मी अफसर का किरदार निभा रहे हैं. ‘बॉर्डर’ निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी अब तक की सबसे बड़ी बजट और मल्टी स्टारर फिल्म बताई जाती है. ‘बार्डर’ के डायरेक्टर संतोष मिश्रा और निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं. पेश है विक्रांत सिंह राजपूत से खास बातचीतः
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने निरहुआ से की शरारत, बोलीं- बेटउवा तोहार गोर होई...
निरहुआ की 'बॉर्डर' में दिखेगा देसी रैंबो, ईद पर सलमान खान को ऐसे देगा टक्कर
बॉर्डर में अपने रोल के बारे में बताएं?
इस फिल्म में मैंने एक आर्मी मैन का किरदार निभाया है, फिल्म में मेरे किरदार का नाम है विनोद पांडेय. विनोद को बहुत ही गुस्से वाला इंसान दिखाया गया है. फिल्म में कोई भी मेरे देश के लिए कुछ भी गलत कहता है तो मुझे बहुत गुस्सा आता है. एक राउडी किरदार में नजर आऊंगा.
निरहुआ और रवि किशन संग पूल में यूं मस्ती करती नजर आईं आम्रपाली दुबे, वीडियो हुआ Viral
‘बॉर्डर’ फिल्म का आपका हथियार खूब चर्चा में है?
फिल्म में मेरे पास बहुत ही खास किस्म का हथियार है, मैं तीर-कमान और चाकू जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर रहा हूं.
खेसारी लाल यादव और पवन सिंह भारत में पूरा नहीं कर पाए ये शौक तो पहुंच गए मॉरीशस
फिल्म के गाने काफी मजेदार हैं, उनके बारे में बताएं?
इस फिल्म के सभी गाने मुझे बहुत पसंद हैं, फिल्म का एक गाना जो मेरे और मेरे परिवार के लिए है, जिसमे मेरी मां का किरदार माया यादव और बीवी का किरदार शुभी शर्मा निभा रही हैं. "घरवा भइल बा कारगिल" गाने के बोल हैं, जिसको देखकर दर्शक और किसी भी आर्मी अफसर का परिवार रो पड़ेगा और अपने परिवार को याद करेगा.
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने निरहुआ से की शरारत, बोलीं- बेटउवा तोहार गोर होई...
‘बॉर्डर’ की कहानी के बारे में कुछ बताएं?
‘बॉर्डर’ की कहानी बहुत ही अलग है, फिल्म के डायरेक्टर संतोष मिश्रा ने फिल्म में जान डाल दी है, फिल्म को बहुत बारीकी से बनाया है. उन्होंने एक आर्मी अफसर के घर पर होने वाली तकलीफों को भी फिल्म में दिखाया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने निरहुआ से की शरारत, बोलीं- बेटउवा तोहार गोर होई...
निरहुआ की 'बॉर्डर' में दिखेगा देसी रैंबो, ईद पर सलमान खान को ऐसे देगा टक्कर
बॉर्डर में अपने रोल के बारे में बताएं?
इस फिल्म में मैंने एक आर्मी मैन का किरदार निभाया है, फिल्म में मेरे किरदार का नाम है विनोद पांडेय. विनोद को बहुत ही गुस्से वाला इंसान दिखाया गया है. फिल्म में कोई भी मेरे देश के लिए कुछ भी गलत कहता है तो मुझे बहुत गुस्सा आता है. एक राउडी किरदार में नजर आऊंगा.
निरहुआ और रवि किशन संग पूल में यूं मस्ती करती नजर आईं आम्रपाली दुबे, वीडियो हुआ Viral
‘बॉर्डर’ फिल्म का आपका हथियार खूब चर्चा में है?
फिल्म में मेरे पास बहुत ही खास किस्म का हथियार है, मैं तीर-कमान और चाकू जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर रहा हूं.
खेसारी लाल यादव और पवन सिंह भारत में पूरा नहीं कर पाए ये शौक तो पहुंच गए मॉरीशस
फिल्म के गाने काफी मजेदार हैं, उनके बारे में बताएं?
इस फिल्म के सभी गाने मुझे बहुत पसंद हैं, फिल्म का एक गाना जो मेरे और मेरे परिवार के लिए है, जिसमे मेरी मां का किरदार माया यादव और बीवी का किरदार शुभी शर्मा निभा रही हैं. "घरवा भइल बा कारगिल" गाने के बोल हैं, जिसको देखकर दर्शक और किसी भी आर्मी अफसर का परिवार रो पड़ेगा और अपने परिवार को याद करेगा.
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने निरहुआ से की शरारत, बोलीं- बेटउवा तोहार गोर होई...
‘बॉर्डर’ की कहानी के बारे में कुछ बताएं?
‘बॉर्डर’ की कहानी बहुत ही अलग है, फिल्म के डायरेक्टर संतोष मिश्रा ने फिल्म में जान डाल दी है, फिल्म को बहुत बारीकी से बनाया है. उन्होंने एक आर्मी अफसर के घर पर होने वाली तकलीफों को भी फिल्म में दिखाया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं