भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) से हिंदी टेलीविजन में दमदार पहचान बनाने वाली मोनालिसा (Monalisa) की अदाओं का कोई जवाब नहीं है. वह अपने डांस और अंदाज से फैंस का दिल जीत ही लेती हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका शानदार अंदाज देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) बादशाह के गाने 'शहर की लड़की...' पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में उनके डांस से ज्यादा लाजवाब उनके एक्सप्रेशन्स हैं. मोनालिसा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाते दिखे टॉम क्रूज, इस फिल्म के लिए कर रहे हैं तैयारी
इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा (Monalisa) ने लिखा, "शहर की लड़की." उनके इस दमदार वीडियो को देखकर टीवी एक्ट्रेस गरिमा श्रीवास्तव ने भी अपना रिएक्शन दिया. मोनालिसा की फोटो पर कमेंट करते हुए गरिमा ने लिखा, "जानलेवा." वीडियो में मोनालिसा ब्लैक ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं, हाई टेल पोनी और सिंपल मेकअप के साथ उनका लुक जबरदस्त लग रहा है.
'बिग बॉस 13' में शामिल होने के लिए इस एक्ट्रेस ने दे डाली यह कुर्बानी, जानकर कहेंगे OMG!
बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी दुनिया के साथ ही हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में भी जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने अब तक 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की हैं. फिल्मों से अलग उन्होंने कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'बिग बॉस 10' (Big Boss 10) के जरिए भी खूब पहचान बनाई. इन दिनों वह सीरियल 'नजर' में डायन के किरदार में नजर आ रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं