
27 वर्षीय अंजना सिंह 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'सनकी दरोगा' में जमेगी रवि किशन और अंजना सिंह की जोड़ी
चौथी बार साथ काम करेंगे स्टार्स
अगले महीने से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर ऋषि कपूर को आया गुस्सा तो पब्लिकली सुना दी खरी-खरी
हाल ही में दोनों की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'सनकी दारोगा' का मुहूर्त भव्य तरीके से मुंबई में आयोजित हुआ. मुहूर्त के दौरान जहां रवि किशन अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आएं. वहीं, भोजपुरी की ग्लैमरस गर्ल अंजना सिंह ट्रेडिशन आउटफिट में स्पॉट हुईं.

मीडिया से बातचीत के दौरान अंजना सिंह ने बताया कि रवि किशन के साथ काम करना उन्हें हमेशा से रोमांचित करता है क्योंकि वे एक्टिंग के पावर हाउस हैं और उनसे काफी कुछ सीखने मिलता है. रवि किशन ने भी अंजना सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि कैमरे के सामने वो काम के प्रति समर्पित है और यही वजह है कि दोनों की कैमिस्ट्री पर्दे पर उभर कर आती है और दर्शक एन्जॉय करते हैं.
यह भी पढ़ेंः इस फिल्म ने ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ को दिया धोबी पछाड़, चार दिन में कमाए 1,200 करोड़ रु.
बता दें, 'सनकी दरोगा' का निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा, रितेश कुडेचा और प्रेम गोरागांधी द्वारा किया जा रहा है जबकि फिल्म के सह-निर्माता देवांग ढोलकिया और तेजल शाह हैं. इसके निर्देशक सैफ किदवई हैं. फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू की जाएगी.
VIDEO: 'शुभ मंगल...' की टीम से खास बातचीत! ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं