विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2021

Bhojpuri Video Song: पवन सिंह का नया गाना 'तोहरी सुरतिया' रिलीज होते ही वायरल, देखें वायरल Video

पवन सिंह (Pawan Singh) का कुछ दिन पहले ही यह नया भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) रिलीज हुआ है. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

Bhojpuri Video Song: पवन सिंह का नया गाना 'तोहरी सुरतिया' रिलीज होते ही वायरल, देखें वायरल Video
पवन सिंह (Pawan Singh) के नए गाने का धमाल
नई दिल्ली:

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) फिल्मों के साथ-साथ नए वीडियो सॉन्ग के जरिए भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में पावरस्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह (Pawan Singh) का कुछ दिन पहले ही एक नया भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) रिलीज हुआ. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह (Pawan Singh New Song) के नए गाने का नाम 'तोहरी सुरतिया' (Tohari Suratiya) है. यूट्यूब पर यह सॉन्ग खूब धूम मचा रहा है. 

सुशांत सिंह राजपूत ने नोट में लिखा था जीवन का असल खेल, बोले- जिंदगी के 30 साल कुछ बनने में ही गुजार दिये और...

पवन सिंह (Pawan Singh) के नए भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) 'तोहरी सुरतिया' (Tohari Suratiya) को अभी तक 3 लाख 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को एंटर10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. प्रकाश बारूद ने इसके बोल लिखे हैं, जबकि पवन सिंह ने ही इसे गाया है. छोटे बाबा ने इसमें म्यूजिक दिया है. 'तोहरी सुरतिया' सॉन्ग में पवन सिंह का नया अंदाज देखने को मिल रहा है. भोजपुरी दर्शक इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

रकुल प्रीत सिंह तेज रफ्तार में साइकलिंग करती आईं नजर, Video शेयर कर बोलीं- 12 किलोमीटर...

बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. वो भोजपुरी फिल्म सिनेमा के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में रूचि थी, उन्होने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एलबम निकला था, जिसका नाम था 'ओढ़नियां वाली से' जो काफी हिट रहा था. उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम निकाले, लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: