Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे का छठ गीत हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
छठ पूजा (Chhath Puja) का मौका हो और छठ मैया (Chhath 2018) को प्रसन्न करने का भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema ) सुपरस्टार्स कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. भोजपुरी (Bhojpuri) अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने कुछ दिन पहले छठ पूजा का गीत गाया था, जिसे काफी लोकप्रियता हासिल हो रही है. अब भोजपुरी (Bhojpuri) की यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) छट पूजा का गीत लेकर आई हैं. आम्रपाली दुबे का ‘चले के बाटे छठी घाट ऐ पिया' रिलीज हो गया है, और इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अकसर निरहुआ (Nirahua) के साथ अपने डांस वीडियो के लिए पहचानी जाती है. आम्रपाली जब भी निरहुआ के साथ आती हैं तहलका मचा जाती है. लेकिन आम्रापाली दुबे ने इस बार कुछ हटकर किया है. वे छठ पूजा के मौके पर विशेष गीत लेकर आई हैं. आम्रपाली के इस गीत को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. वैसे भी छठ पूजा के मौके पर भोजपुरी सितारे खूब गीत लेकर आते हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का वीडियो कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. काजल राघवानी ने 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया (Penhi Na Balam Ji Piyariya)' छठ गीत (Chhath Songs) गाया है. काजल राघवानी के इस सुरीले छठ गीत का म्यूजिक दीपक ठाकुर और शिशिर पांडेय ने दिया है. इस सॉन्ग को पिंक म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अकसर निरहुआ (Nirahua) के साथ अपने डांस वीडियो के लिए पहचानी जाती है. आम्रपाली जब भी निरहुआ के साथ आती हैं तहलका मचा जाती है. लेकिन आम्रापाली दुबे ने इस बार कुछ हटकर किया है. वे छठ पूजा के मौके पर विशेष गीत लेकर आई हैं. आम्रपाली के इस गीत को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. वैसे भी छठ पूजा के मौके पर भोजपुरी सितारे खूब गीत लेकर आते हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का वीडियो कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. काजल राघवानी ने 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया (Penhi Na Balam Ji Piyariya)' छठ गीत (Chhath Songs) गाया है. काजल राघवानी के इस सुरीले छठ गीत का म्यूजिक दीपक ठाकुर और शिशिर पांडेय ने दिया है. इस सॉन्ग को पिंक म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं