विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2021

Amrapali Dubey और Nirahua के होली सॉन्ग ने जमाया रंग, 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का यह भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है.

Amrapali Dubey और Nirahua के होली सॉन्ग ने जमाया रंग, 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का धमाल
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) होली के मौके पर खूब धमाल मचा रहे हैं. दोनों का एक भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का फिर से एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) का नाम 'रंग डलबा त देहब रजार गारी' (Rang Dalba T Dehab Hajar Gaari) है. भोजपुरी दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) के इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'रंग डलबा त देहब रजार गारी' (Rang Dalba T Dehab Hajar Gaari) की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस अभी तक 2 करोड़ 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर वीडियो सॉन्ग को रिलीज किया गया है. होली के मौके पर यह गाना भोजपुरी दर्शक खूब देख रहे हैं. गाने को निरहुआ और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. आशीष वर्मा इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं.

बता दें कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) दोनों साथ में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. दोनों जल्द ही दोनों की जोड़ी फिर से फिल्म 'घर परिवार' में जमेगी. निरहुआ ने साल 2005 में लगातार 5 सुपरहिट फिल्में दी थीं. दिनेश लाल यादव बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. वहीं, आम्रपाली दुबे अपनी पढ़ाई के दौरान प्रारंभ में वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. उन्होंने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से प्रसिद्धि मिली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com