• होम
  • ज्योतिष
  • Numerology 2026 : 2026 में मूलांक 4 वालों की बदल जाएगी क‍िस्‍मत, बस यह करने से पैसा और कर‍ियर में म‍िलेगा गोल्‍डन मौका

Numerology 2026 : 2026 में मूलांक 4 वालों की बदल जाएगी क‍िस्‍मत, बस यह करने से पैसा और कर‍ियर में म‍िलेगा गोल्‍डन मौका

2026 सूर्य का साल है. यह साल मूलांक 4 वालों के ल‍िए ब‍िल्‍कुल बदलाव लेकर आने वाला है. अगर आप ये चेंज करते हैं तो आपकी क‍िस्‍मत पूरी तरह बदल जाएगी.

Edited by Updated : December 24, 2025 10:51 AM IST
Numerology 2026 : 2026 में मूलांक 4 वालों की बदल जाएगी क‍िस्‍मत, बस यह करने से पैसा और कर‍ियर में म‍िलेगा गोल्‍डन मौका
मूलांक 4 वालों के लिए 2026 कैसा रहेगा?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

नई द‍िल्‍ली : अंक ज्योतिष के अनुसार, नया साल 2026 मूलांक 4 वालों के लिए सीख और मेहनत का साल है. ये आपके लिए चुनौतीपूर्ण तो होगा, लेकिन बहुत जरूरी और सीख देने वाला भी साबित होगा. इस दौरान आपको कुछ चीजों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. साल 2026 सूर्य का साल है. क्योंकि सूर्य और राहु ग्रह की युति इतनी ही नहीं मानी जाती, इसलिए इस साल थोड़ी भ्रम और उलझन की स्थिति बनी रह सकती है. ऐसे में किसी भी बड़े फैसले, खासकर नौकरी या करियर में बदलाव करने से पहले अच्छे से सोचें. अचानक बदलाव करना इस साल ठीक नहीं है, जब तक कि अवसर अपने आप न आए.

क्या हम खरमास में शॉपिंग कर सकते हैं? क्या हम खरमास में नई चीजें खरीद सकते हैं, जान‍िए यहां

बता दें क‍ि मूलांक 4 वालों के लिए इस साल मेहनत बहुत जरूरी होगी. कुछ भी आसानी से नहीं मिलेगा. आपको अपनी जिम्मेदारियों और दबाव को संभालना होगा. इस कारण तनाव थोड़ा बढ़ सकता है. इस साल आपको विस्तार या बड़े बदलाव करने की बजाय अपने जीवन को सुधारने और स्थिर करने पर ध्यान देना चाहिए.  यह साल स्थायित्व और मजबूत नींव बनाने का है. स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की जरूरत है.  नींद और पाचन संबंधी छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं, इसलिए अपनी दिनचर्या में संतुलन बनाए रखें और तनाव कम करने की कोशिश करें. अगर आप स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे, तो बाकी काम भी आसानी से होंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, आर्थिक दृष्टि से यह साल धीमा लेकिन स्थिर रहेगा. अगर आप अनुशासन और नियमों का पालन करेंगे, तो पैसा धीरे-धीरे बढ़ेगा. हड़बड़ी में कोई बड़ा निवेश या खर्च करने से बचें. साथ ही, कानूनी या दस्तावेज संबंधी कामों में ज्यादा सतर्कता बरतें. छोटी-छोटी भूलें बड़ी परेशानियों का कारण बन सकती हैं. इस साल मूलांक 4 वालों के लिए सबसे बड़ा उपाय धैर्य है. जितना शांत और अनुशासित रहेंगे, उतनी ही सफलता मिलेगी. ध्यान रहे कि इस साल आपको खुद पर भरोसा करना है और मेहनत का फल धीरे-धीरे मिलेगा. आपके लिए सबसे शुभ महीने मई और अगस्त होंगे, जब आपके प्रयासों का अच्छा परिणाम दिखाई देगा। 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)