• होम
  • ज्योतिष
  • हीरा पहनना किसके लिए होता है शुभ? किसको मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानिए किसे नहीं पहनना चाहिए

हीरा पहनना किसके लिए होता है शुभ? किसको मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानिए किसे नहीं पहनना चाहिए

Heera Kiske Liye Shubh Hota Hai: हीरा शुक्र ग्रह से जुड़ा रत्न माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह प्रेम, सुंदरता, लग्जरी जीवन, कला और सुख-सुविधाओं का प्रतीक होता है. आइए जानते हैं हीरा पहनना किसके लिए शुभ होता है...

Written by Updated : December 24, 2025 2:22 PM IST
हीरा पहनना किसके लिए होता है शुभ? किसको मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानिए किसे नहीं पहनना चाहिए
हीरा किसे पहनना चाहिए?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Heera Pehanne ke Fayde: रत्नों की दुनिया में हीरा हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. इसकी चमक, मजबूती और सुंदरता हर किसी को अपनी ओर खींचती है. लेकिन हीरा केवल गहनों की शोभा बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि ज्योतिष में भी इसका विशेष महत्व माना जाता है. हीरा शुक्र ग्रह से जुड़ा रत्न माना जाता है. शुक्र ग्रह प्रेम, सुंदरता, लग्जरी जीवन, कला और सुख-सुविधाओं का प्रतीक होता है. इसी कारण माना जाता है कि सही व्यक्ति द्वारा सही तरीके से हीरा पहनने पर जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं. कई लोग केवल फैशन या दिखावे के लिए हीरा पहन लेते हैं, लेकिन ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार हर रत्न हर व्यक्ति के लिए लाभकारी नहीं होता. बिना सलाह के हीरा धारण करने से लाभ की जगह परेशानी भी आ सकती है. इस कारण यह जानना जरूरी है कि हीरा किन राशियों के लिए शुभ माना जाता है और इसे पहनने से क्या फायदे मिलते हैं. अगर आप भी हीरा पहनने की सोच रहे हैं, तो पहले इसके असर और नियमों को समझना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: किन लोगों को पहननी चाहिए पन्ना रत्न की अंगूठी? एस्‍ट्रोलॉजर से जान लें

हीरा कौन पहन सकता है? (Who can Wear Diamond)

किस राशि को सबसे ज्यादा सूट करता है हीरा?

1. तुला राशि

तुला राशि के लोगों के लिए हीरा सबसे शुभ माना जाता है. इस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं और हीरा भी शुक्र का ही रत्न है. जब व्यक्ति अपने राशि स्वामी से जुड़ा रत्न पहनता है, तो ग्रह की सकारात्मक ऊर्जा तेजी से काम करती है. इससे जीवन में संतुलन, आकर्षण और सुख बढ़ता है.

2. वृषभ राशि

वृषभ राशि का स्वामी भी शुक्र ग्रह होता है. इस राशि के जातकों को भी हीरा पहनने से अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. धन, आराम और पारिवारिक सुख में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है.

अन्य राशियां

मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि के लोग भी किसी अनुभवी ज्योतिषी की सलाह लेकर हीरा धारण कर सकते हैं. सही सलाह के बिना इसे पहनना उचित नहीं माना जाता.

हीरा पहनने के फायदे

  • हीरा पहनने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जिससे जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी नहीं रहती.
  • धन से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं और आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
  • करियर में स्थिरता आती है और काम के नए अवसर मिलने लगते हैं.
  • वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है और रिश्तों में मिठास आती है.
  • व्यक्ति का व्यक्तित्व आकर्षक बनता है और लोग आसानी से प्रभावित होते हैं.
  • कला, मीडिया, फैशन, अभिनय और डिजाइन जैसे क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए हीरा खास लाभकारी माना जाता है.

हीरा पहनने के नियम और सावधानियां

  • हीरा हमेशा शुक्रवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है.
  • इसे सोने या चांदी की अंगूठी में पहनना चाहिए.
  • दाएं हाथ की मध्यमा या अनामिका उंगली में हीरा धारण करना बेहतर माना जाता है.
  • 21 साल से कम उम्र के लोगों को हीरा पहनने से बचना चाहिए.
  • हीरा पहनने से पहले कुंडली दिखाकर सही सलाह लेना बहुत जरूरी होता है, ताकि इसके अच्छे परिणाम मिल सकें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.