
नई दिल्ली : खरमास के बारे में आपने अक्सर सुना होगा कि इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण और कई अन्य संस्कार जैसे मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं, लेकिन, क्या इस समय नए कपड़े खरीदना भी अशुभ होता है? ज्योतिष के अनुसार, खरमास के दौरान सूर्य धनु राशि में रहते हैं और उनकी ऊर्जा थोड़ी धीमी मानी जाती है. यह समय नए कार्य की शुरुआत और अन्य मांगलिक कामों के लिए अनुकूल नहीं होता है.इसलिए लोग इस दौरान बड़े मांगलिक काम टालते हैं.
बुधवार के दिन करें ये आसान सा उपाय, जीवन में नहीं होगी धन-वैभव की कमी, गणेश जी भी रहेंगे प्रसन्न
कपड़े खरीदना नहीं है गलत
लेकिन, अक्सर लोग यही सोचते हैं कि खरमास में नए कपड़े खरीदना भी अशुभ होगा, पर ऐसा बिल्कुल सही नहीं है. कपड़े खरीदना कोई मांगलिक काम नहीं है, यह तो रोजमर्रा की जरूरत है। इसे सामान्य खरीदारी माना जाता है और किसी ग्रह या नक्षत्र से इसका कोई नकारात्मक संबंध नहीं होता है. आप खरमास में भी बिना संकोच नए कपड़े खरीद सकते हैं. दरअसल, नए कपड़े खरीदना सिर्फ आपकी जरूरत पूरी नहीं करता, बल्कि यह मानसिक और आत्मिक रूप से भी पॉजिटिव ऊर्जा देता है. खासकर अगर आप इन्हें पूजा, धार्मिक यात्रा या किसी पवित्र आयोजन के लिए खरीद रहे हैं, तो इसे और भी शुभ माना जाता है.

14 जनवरी तक है खरमास
कपड़े हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं, इसलिए खरमास में उनकी खरीदारी पूरी तरह से ठीक है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि सोना-चांदी, गहने, वाहन, संपत्ति या बड़े निवेश वाले सामान खरमास में नहीं खरीदने चाहिए. इनकी खरीदारी के लिए ज्योतिष में मकर संक्रांति के बाद का समय ज्यादा शुभ माना गया है. कपड़े और रोजमर्रा की चीजें खरमास में खरीदना ठीक है, लेकिन बड़े निवेश इस दौरान टालना ही सही रहता है. साल 2025 में खरमास 16 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक रहेगा. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही यह खत्म हो जाएगा. इस दौरान धार्मिक दृष्टि से बड़े मांगलिक काम नहीं किए जाते, लेकिन आम खरीदारी पूरी तरह सुरक्षित है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)