
Haldi Ceremony Significance: भारतीय शादियों में हल्दी सेरेमनी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि परंपरा, सुंदरता और शुभता का प्रतीक है. इसकी जड़ें भारतीय संस्कृति में सदियों पुरानी हैं. शादी से पहले हल्दी (Turmeric) लगाना क्यों जरूरी माना जाता है, इसके पीछे धार्मिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक – तीनों तरह के कारण छिपे हैं.
हल्दी सेरेमनी का महत्व
शादी से एक दिन पहले या शादी की सुबह दूल्हा-दुल्हन के घर पर हल्दी की रस्म निभाई जाती है. इस दौरान घर के बड़े-बुजुर्ग, रिश्तेदार और करीबी लोग हल्दी का लेप दूल्हा-दुल्हन के चेहरे, हाथों और पैरों पर लगाते हैं. गाने, हंसी-मजाक और नाच-गाना इस मौके को और भी खास बना देता है.
भारतीय परंपरा में पीला रंग बेहद शुभ माना जाता है. यह रंग समृद्धि, खुशहाली और नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक है. यही कारण है कि कई जगह हल्दी के दिन दूल्हा-दुल्हन पीले कपड़े पहनते हैं, ताकि उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत शुभ संकेतों के साथ हो.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Fitkari: वास्तु टिप्स: घर में फिटकरी कहां रखनी चाहिए? वास्तु दोष से भी मिलेगा छुटकारा
बुरी नजर से बचाती है हल्दी
कई लोग मानते हैं कि हल्दी बुरी नजर और नेगेटिव एनर्जी से बचाने का काम करती है. इसी कारण हल्दी के बाद दूल्हा-दुल्हन को शादी के मुहूर्त तक घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता. कुछ जगहों पर लाल धागा या ताबीज भी पहनाया जाता है, ताकि बुरी नजर से उनकी रक्षा हो सके.
नेचुरल ग्लो के लिए हल्दी पैक
पुराने समय में जब ब्यूटी पार्लर और केमिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध नहीं थे, तब लोग नेचुरल ब्यूटी रेमेडीज पर ही भरोसा करते थे. हल्दी त्वचा को निखारने में मदद करती है और चेहरे पर नेचुरल चमक लाती है. शादी से पहले हल्दी लगाने से त्वचा साफ, दमकती और हेल्दी नजर आती है, जिससे दूल्हा-दुल्हन अपने खास दिन पर और भी खूबसूरत दिखते हैं.
हल्दी के औषधीय और एंटीसेप्टिक गुण
हल्दी अपने औषधीय और एंटीसेप्टिक गुणों के लिए जानी जाती है. यह त्वचा को संक्रमण से बचाती है और छोटे कट, दाने या एलर्जी जैसी समस्याओं से सुरक्षा देती है. मान्यता है कि शादी से पहले हल्दी लगाने से दूल्हा-दुल्हन को किसी तरह की शारीरिक परेशानी नहीं होती और वे हेल्दी रहते हैं.
स्किन की सफाई और एक्सफोलिएशन
हल्दी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटिंग एजेंट भी है. हल्दी उतरने के बाद त्वचा से डेड स्किन निकल जाती है और स्किन साफ व डिटॉक्स हो जाती है. यही वजह है कि हल्दी सेरेमनी के बाद स्किन ज्यादा फ्रेश और निखरी हुई दिखाई देती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.