• होम
  • ज्योतिष
  • राधा रानी के 28 नाम कौन से हैं? प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नामों का जाप कितनी बार करना चाहिए

राधा रानी के 28 नाम कौन से हैं? प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नामों का जाप कितनी बार करना चाहिए

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, राधा रानी के नामों को जपने से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. राधा रानी के इन 28 नामों का 21 बार पाठ करना फलदायी होता है.

Written by Updated : December 17, 2025 7:43 PM IST
राधा रानी के 28 नाम कौन से हैं? प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नामों का जाप कितनी बार करना चाहिए
राधा रानी के 28 नाम कौन से हैं?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Names Of Radha Kishori: हर भक्त भगवान के कुछ न कुछ जरूर मांगता है और मनोकामना पूर्ण करने के लिए भक्त कई तरह के जतन भी करते हैं. कोई मनोकामना के लिए उपवास रखता है तो कोई संकल्प लेते हैं. मनोकामना पूर्ण के लिए वृंदावन के संत और आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह राधा रानी के 28 नामों का जाप करने की सलाह देते हैं.

यह भी पढ़ें:- आंवला सर्दियों का सुपरफूड क्यों है? ठंड में ज्यादा आंवला खाने से क्या होता है, जानिए 5 फायदे

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, राधा रानी के नामों को जपने से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. राधा रानी के इन 28 नामों का 21 बार पाठ करना अत्यंत फलदायी माना जाता है. कुछ भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार 108 बार भी पाठ करते हैं. महाराज जी के मुताबिक, संख्या से अधिक भाव और निरंतरता पर रहता है. वे सिखाते हैं कि नाम का जाप केवल गिनती पूरी करने के लिए नहीं, बल्कि मन को स्थिर करने के लिए करना चाहिए.

राधा रानी के 28 नाम कौन से हैं?

राधा रानी के 28 नाम जैसे राधा, रासेश्वरी, रम्या, कृष्णमत्राधिदेवता, सर्वाद्या, सर्ववन्द्या, वृन्दावनविहारिणी, वृन्दा राधा, रमा, अशेषगोपीमण्डलपूजिता, सत्या, सत्यपरा, सत्यभामा, श्रीकृष्णवल्लभा, वृषभानुसुता, गोपी, मूल प्रकृति, ईश्वरी, गान्धर्वा, राधिका, आरम्या, रुक्मिणी, परमेश्वरी, परात्परतरा, पूर्णा, पूर्णचन्द्रविमानना, भुक्ति-मुक्तिप्रदा, भवव्याधि-विनाशिनी आदि हैं. प्रेमानंद महाराज के अनुसार, इनका जाप जितनी हो सके उतनी बार करना चाहिए, क्योंकि यह सभी मनोकामनाएं पूरी करता है, पापों का नाश करता है और मोक्ष दिलाता है. जितना अधिक जप करेंगे, उतने ही जल्दी पूर्व पाप कटेंगे और फल मिलेगा.

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम का जाप करने भक्‍त की हर मनोकामना पूरी होती है. इन 28 नामों के जाप से इंसान के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और दुख दर्द भी हमेशा के ल‍िए दूर होते हैं. प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, इन नामों का जाप करने से सभी सांसारिक और आध्यात्मिक इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन की समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)