
How will 2026 be for number 4: नए साल 2026 की शुरुआत होने वाली है. हर साल अपने साथ नई उम्मीदें लेकर आता है. ऐसे में आइए ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ से जानते हैं कि मूलांक 4 वालों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा, ये साल उनके लिए क्या कुछ खास लेकर आने वाला है और किन बातों को ध्यान में रखकर वे अपने समय को और बेहतर कर सकते हैं.
सपने में चोट लगने का क्या मतलब होता है? ज्योतिर्विद से जानिए
4 नंबर के लिए कैसा रहेगा साल 2026?
ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी बताते हैं, अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 4 है. मूलांक 4 के स्वामी ग्रह राहु माने जाते हैं. वर्ष 2026 का कुल अंक 1 (सूर्य) है. ऐसे में 2026 में राहु और सूर्य का संयुक्त प्रभाव देखने को मिलेगा. यह योग जीवन में अचानक बदलाव, नई दिशा और कभी-कभी सत्ता या सिस्टम से टकराव भी दिखाता है. मूलांक 4 वालों के लिए यह साल कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर आगे बढ़ने का है.
क्या करना होगा उचित?
ज्योतिर्विद बताते हैं, 4 नंबर वालों के लिए 2026 में पुराने तरीकों से काम करने से बात नहीं बनेगी. यह साल आपको मजबूर करेगा कि आप सिस्टम बदलें, नई सोच अपनाएं और जोखिम लेने से न डरें. अचानक अवसर भी मिल सकते हैं और अचानक परीक्षाएं भी. जो लोग बदलाव को स्वीकार करेंगे, उनके लिए यह साल बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.
कैसा रहेगा करियर?
नौकरीपेशा लोगों के लिए भूमिका परिवर्तन, प्रमोशन या ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. खासकर टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, राजनीति, मीडिया, रिसर्च और डिजिटल फील्ड से जुड़े लोगों को अच्छे मौके मिल सकते हैं. हालांकि सरकार, बॉस या सीनियर से मतभेद की संभावना भी रहेगी. नियमों की अनदेखी न करें और कागजी काम बहुत सावधानी से करें. मार्च से अगस्त 2026 का समय आपके करियर के लिए सबसे मजबूत रहेगा. इस दौरान लिए गए फैसले आगे चलकर बड़ा लाभ दे सकते हैं.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. त्वचा रोग, एलर्जी, नींद की कमी और तनाव से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. अनियमित दिनचर्या और देर रात तक जागना नुकसानदायक होगा. दिमाग तेज रहेगा लेकिन ओवरथिंकिंग परेशान कर सकती है. कभी-कभी अकेलापन भी महसूस होगा. ऐसे में ध्यान, योग, प्राणायाम और प्रकृति के साथ समय बिताना बेहद लाभकारी रहेगा.
कैसी रहेगी लव-लाइफ?
इस वर्ष अचानक किसी के प्रति आकर्षण हो सकता है. जीवनसाथी या प्रेमी की सोच आपसे अलग हो सकती है, जिससे रिश्ते में अस्थिरता आ सकती है. ईगो और ट्रस्ट इश्यू उभर सकते हैं. छोटी-छोटी गलतफहमियां दूरी का कारण बन सकती हैं. रिश्ते को संभालने के लिए साफ संवाद, धैर्य और पारदर्शिता बहुत जरूरी होगी.
2026 मूलांक 4 वालों के लिए आसान साल नहीं है, लेकिन यह साल आपको मजबूत, समझदार और आगे बढ़ने वाला बना सकता है. बदलाव को अपनाएं, नियमों का पालन करें और मानसिक संतुलन बनाए रखें. ऐसा करने से यह वर्ष आपके जीवन की नई और बेहतर शुरुआत बन सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)