• होम
  • ज्योतिष
  • सपने में चोट लगने का क्या मतलब होता है? ज्योतिर्विद से जानिए

सपने में चोट लगने का क्या मतलब होता है? ज्योतिर्विद से जानिए

Swapna Shastra: अगर आपको भी ऐसे सपने आ रहे हैं, जिसमें आप खुद को चोटिल होते हुए देख रहे हैं, तो आइए ज्योतिर्विद से जानते हैं इसके पीछे क्या अर्थ छिपा हो सकता है.

Written by Updated : December 15, 2025 6:37 PM IST
सपने में चोट लगने का क्या मतलब होता है? ज्योतिर्विद से जानिए
सपने में चोटिल होने का मतलब?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Swapna Shastra: सपने हमारे मन की बातें दिखाते हैं. कई बार हम ऐसे सपने देखते हैं जो डराने वाले या दुख देने वाले होते हैं. जैसे- खुद को चोट लगते देखना. अगर आपको भी ऐसे सपने आ रहे हैं, जिसमें आप खुद को चोटिल होते हुए देख रहे हैं, तो आइए ज्योतिर्विद से जानते हैं इसके पीछे क्या अर्थ छिपा हो सकता है. क्या इस तरह का सपना कोई अच्छा संकेत देता है या किसी दुर्घटना की ओर इशारा हो सकता है? साथ ही जानेंगे इस स्थिति में क्या उपाय किए जा सकते हैं.

ऑफिस की डेस्क पर पौधे रखना सही है या नहीं? वास्तु विशेषज्ञ ने बताया किन बातों का जरूर रखें ध्यान

सपने में चोटिल होने का मतलब?

ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी बताते हैं, अगर आप सपने में खुद को चोटिल देखते हैं, तो इसका मतलब हो सकता है कि आप अंदर ही अंदर किसी बात से दुखी हैं. कोई बात, कोई इंसान या कोई घटना आपको मन से चोट पहुंचा रही है. कई बार यह सपना पुराने दुख या बीती हुई तकलीफों की याद दिलाता है, जो अभी भी मन में कहीं दबे हुए हैं.

अगर सपने में चोट लगने के साथ खून निकलता हुआ दिखे, तो इसका मतलब है कि आपकी मानसिक या भावनात्मक ऊर्जा कम हो रही है. आप किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा सोच रहे हैं या बहुत ज्यादा भावुक हो रहे हैं. वहीं, अगर चोट लगी हो लेकिन खून न निकले, तो यह छोटी-मोटी चिंता या अस्थायी परेशानी का संकेत है, जो ज्यादा समय तक नहीं चलेगी.

बार-बार सपना आने का क्या मतलब है?

बार-बार सपने में खुद को चोट लगते देखना आने वाले समय में कुछ परेशानियों या रुकावटों की ओर इशारा भी हो सकता है. यह सपना बताता है कि जीवन के लक्ष्य तक पहुंचने में थोड़ी मेहनत और धैर्य की जरूरत पड़ेगी.

ज्योतिष के अनुसार, ऐसे सपने मंगल और चंद्र ग्रह के कमजोर होने से भी आते हैं. मंगल गुस्से और टकराव से जुड़ा है और चंद्रमा मन और भावनाओं से. जब ये ग्रह ठीक न हों, तो इंसान जल्दी परेशान हो जाता है और आत्मविश्वास भी कम हो सकता है.

ज्योतिर्विद आगे बताते हैं, सपने में शरीर के जिस हिस्से में चोट लगे, उसका भी मतलब होता है. जैसे- 

  • सिर में चोट लगना ज्यादा तनाव या गलत फैसले लेने का संकेत होता है.
  • हाथ में चोट लगना काम या नौकरी में आने वाली परेशानी की ओर संकेत हो सकता है.
  • पैर में चोट लगना जीवन में रुकावट की ओर इशारा हो सकता है.
  • सीने में चोट लगना प्यार या रिश्तों का दुख दर्शाता है.
  • पीठ पर चोट लगाना किसी पर भरोसा टूटना का इशारा हो सकता है.

क्या करें?

  • इस तरह के सपने और तकलीफों से बचने के लिए ज्योतिर्विद सोने से पहले हनुमान चालीसा या महामृत्युंजय मंत्र पढ़ने की सलाह देते हैं.
  • मंगलवार को लाल मसूर दाल दान करें और सुंदरकांड का पाठ करें.
  • अपनी बात किसी अपने से खुलकर कहें.
  • गुस्सा और जल्दबाजी से बचें.

राकेश चतुर्वेदी बताते हैं, यह सपना हमें सावधान रहने और मन को मजबूत बनाने का संदेश देता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)