• होम
  • ज्योतिष
  • Feng Shui Tips: घर के मेन गेट पर टांग दें ये 2 चीजें, उलटे पांव भाग जाएगी नेगेटिविटी, सुख-समृद्धि करेगी वास

Feng Shui Tips: घर के मेन गेट पर टांग दें ये 2 चीजें, उलटे पांव भाग जाएगी नेगेटिविटी, सुख-समृद्धि करेगी वास

Feng Shui Tips for Main Gate: फेंगशुई के अनुसार अगर घर का मुख्य दरवाजा सही तरीके से सजाया और रखा जाए, तो नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है. इसके साथ ही सुख शांति, खुशहाली और पॉजिटिविटी बनी रहती है.

Written by Updated : December 22, 2025 10:22 AM IST
Feng Shui Tips: घर के मेन गेट पर टांग दें ये 2 चीजें, उलटे पांव भाग जाएगी नेगेटिविटी, सुख-समृद्धि करेगी वास
घर के मेन गेट पर क्या टांगना चाहिए?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Main Gate Feng Shui Tips: घर का मुख्य प्रवेश द्वार सिर्फ आने जाने का रास्ता नहीं होता बल्कि यही वो जगह है जहां से घर में एनर्जी का आना और निकलना होता है. फेंगशुई के अनुसार अगर घर का मुख्य दरवाजा (Main Door Par Kya Lagayen) सही तरीके से सजाया और रखा जाए, तो नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है. इसके साथ ही सुख शांति, खुशहाली और पॉजिटिविटी (Positive Energy Ke Liye Kya Karen) बनी रहती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर का माहौल हमेशा पॉजिटिव रहे, तो मुख्य दरवाजे पर ये 2 चीजें जरूर लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Snake Dream Meaning: धन लाभ या भारी नुकसान? सांप को सपने में देखने से क्या होता है

फेंगशुई और मेन डोर का महत्व (Feng Shui and the Importance of the Main Door)

फेंगशुई एक प्राचीन चीनी विद्या है, जो एनर्जी को बैलेंस करने पर बेस्ड होती है. इसके अनुसार, घर में प्रवेश करने वाली एनर्जी सबसे पहले मेन डोर से होकर आती है इसलिए कहा जाता है कि घर के हर शुभ कार्य की शुरुआत मुख्य द्वार से ही होती है. अगर ये जगह साफ सुथरी और सही चीजों से सजी हो, तो जीवन में तरक्की, शांति और खुशियां बनी रहती हैं.

1. चीनी सिक्कों से बनी विंड चाइम (Chinese Coin Wind Chime)

फेंगशुई में चीनी सिक्कों को बहुत शुभ माना गया है. इन सिक्कों को लाल रंग के धागे में बांधकर मुख्य दरवाजे के हैंडल या अंदर की ओर लटका देना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से धन, सौभाग्य और पॉजिटिव एनर्जी घर की ओर अट्रेक्ट होती है. ध्यान रखें कि सिक्के दरवाजे के अंदर की ओर हों, बाहर की ओर नहीं. इससे घर में खुशहाली बनी रहती है और आर्थिक समस्याएं धीरे धीरे दूर होने लगती हैं.

2. विंड चाइम (Wind Chime)

मेन डोर पर विंड चाइम लगाना भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. जब हवा चलने पर विंड चाइम मधुर आवाज करती है, तो वो नेगेटिव एनर्जी को तोड़कर पॉजिटिव एनर्जी में बदल देती है. इससे घर का माहौल हल्का और शांत रहता है. साथ ही इससे सु-समृद्धि भी घर में वास करती है. कोशिश करें कि विंड चाइम की आवाज तेज या खराब न हो, बल्कि मधुर और सुकून देने वाली हो.

मुख्य द्वार से जुड़ी कुछ और जरूरी बातें 

फेंगशुई के अनुसार मुख्य दरवाजे के पास मनी प्लांट या जेड प्लांट रखना भी शुभ माना जाता है. ये पौधे तरक्की और समृद्धि के प्रतीक होते हैं. इसके अलावा ध्यान रखें कि दरवाजा खोलते बंद करते समय आवाज न करें. चरमराता हुआ दरवाजा नेगेटिव एनर्जी को न्योता देता है. साथ ही मेन डोर के आसपास जूते चप्पल इकट्ठा न होने दें और जगह हमेशा साफ रखें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.