
Manikya Ratan Pehanne ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों को केवल आभूषण नहीं, बल्कि एनर्जी का शक्तिशाली सोर्स माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि धरती से निकले रत्न (Ratan Kyo Pahante Hain) खास ग्रहों से जुड़े होते हैं और सही व्यक्ति के सही विधि से पहनने पर जीवन में पॉजिटिव बदलाव ला सकते हैं. इन्हीं प्रभावशाली रत्नों में माणिक्य रत्न (Manikya Kise Pahnana Chahiye) का नाम सबसे ऊपर आता है. सूर्य ग्रह से संबंधित ये रत्न सेल्फ कॉन्फिडेंस, सम्मान और लीडरशिप क्वालिटी बढ़ाने वाला माना जाता है. लेकिन हर व्यक्ति के लिए ये रत्न शुभ हो, ऐसा जरूरी नहीं होता.
यह भी पढ़ें: सपने में छिपकली देखना किस बात का होता है संकेत? आपकी जिंदगी में होने वाले हैं ये 3 बदलाव
माणिक्य रत्न क्या है (What is Manikya Gemstone)
माणिक्य अपने गहरे लाल रंग और चमक के कारण खास पहचान रखता है. पुराने समय में राजा और योद्धा इसे शक्ति और सम्मान का प्रतीक मानते थे. ज्योतिष के अनुसार ये रत्न पहनने वाले में सेल्फ कॉन्फिडेंट, साहस और निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करता है.
किन लोगों के लिए शुभ है माणिक्य (Who Should Wear Manikya)
ज्योतिषियों के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है या सूर्य से संबंधित दोष होते हैं. उनके लिए माणिक्य रत्न बेहद फायदेमंद माना जाता है.
इसके अलावा:
• मेष राशि के जातकों के लिए ये रत्न विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
• जिन लोगों का जन्म जुलाई महीने में हुआ है. उनके लिए भी माणिक्य अनुकूल माना जाता है.
• प्रशासन, पॉलिटिक्स, मैनेजमेंट, सेना या नेतृत्व से जुड़ी फील्ड में काम करने वालों को इससे फायदा मिल सकता है.
माणिक्य रत्न के फायदे (Benefits of Manikya)
माणिक्य रत्न सेल्फ रिस्पेक्ट और सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है. कहा जाता है कि ये व्यक्ति की क्रिएटिविटी, कम्यूनिकेशन स्किल्स और कार्यक्षमता में सुधार करता है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार ये रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने, नकारात्मक ऊर्जा से बचाव और मानसिक मजबूती देने में भी सहायक है. कुछ लोग इसे स्वास्थ्य से जुड़े फायदों, जैसे एनर्जी लेवल और ब्लड फ्लो में सुधार से भी जोड़ते हैं.
माणिक्य धारण करने का सही दिन और विधि (How and When to Wear Manikya)
माणिक्य रत्न को शुक्ल पक्ष के रविवार को धारण करना सबसे शुभ माना जाता है. इसे सोने या तांबे की अंगूठी में पहनने की सलाह दी जाती है. धारण करते समय रत्न का स्किन से स्पर्श होना जरूरी माना जाता है. मंत्र जाप के साथ पहनने से इसके प्रभाव के बढ़ने की मान्यता है.
किन लोगों के लिए माणिक्य हो सकता है अशुभ (Who Should Avoid Manikya)
अगर कुंडली के अनुसार सूर्य अनुकूल न हो या गलत वजन या विधि से माणिक्य पहना जाए, तो इसके निगेटिव इफेक्ट जैसे चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, रिश्तों में तनाव या कार्यस्थल पर विवाद भी हो सकते हैं. इसी कारण बिना ज्योतिषीय सलाह के माणिक्य रत्न पहनने से बचने की सलाह दी जाती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.