• होम
  • ज्योतिष
  • Astrology: इन 5 राशियों के जातक होते हैं धैर्यवान, विपरीत परिस्थिति में भी रहते अडिग

Astrology: इन 5 राशियों के जातक होते हैं धैर्यवान, विपरीत परिस्थिति में भी रहते अडिग

Written by Updated : November 03, 2022 11:32 AM IST
Astrology: इन 5 राशियों के जातक होते हैं धैर्यवान, विपरीत परिस्थिति में भी रहते अडिग
Astrology: धैर्य के मामले में इन 5 राशियों के लोग सबसे अलग होते हैं .
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology, peaceful zodiac signs: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि में कुछ ना कुछ विशेषता होती है. राशियों पर ग्रह और नक्षत्रों का खास प्रभाव पड़ता है. यही वजह है कि कुछ राशि के जातक धैर्यवान होते हैं, साथ ही ये विपरीत परिस्थितियों में भी विचलित नहीं होता है. ज्योतिष में प्रत्येक राशि के गुण, स्वभाव, चाल, अवगुण के बारे में विस्तार से बताया गया है. बहरहाल यह जानते हैं कि ऐसी कौन-कौन राशियां हैं जिससे संबंधित जातक कठिन समय में भी धीरता को नहीं खोते हैं. यानी ये मुश्किल समय में भी धैर्य और बुद्धि से काम लेते हैं. 


कन्या राशि - ज्योतिष के अनुसार, कन्या राशि के लोग हमेशा एक्टिव रहना पसंद करते हैं. इसके साथ ही इस राशि से संबंधित जातक दयालु और दूसरों की मदद करने वाले माने जाते हैं. धैर्य के मामले में ये अन्य से अलग होते हैं. कन्या राशि के लोग कठिन समय में भी घबराते नहीं है. बहुत सोच-विचार के साथ किसी भी काम को अंजाम देते हैं. इसके अलावा अगर अचानक भी कोई मुश्किल आ जाए तो ये उसका डटकर सामना करते हैं. 


कुंभ राशि- इस राशि से संबंधित जातक भावनाओं में आकर बहते नहीं हैं. इसके साथ ही दूसरों के कामों में खलल डालना पसंद नहीं करते हैं. इस राशि की सबसे अच्छी खासियत होती है कि ये बहुत जल्द गुस्साते नहीं हैं. मुश्किल समय में भी हंसते-हंसते काम को अंजाम देते हैं. इसी वजह से कुंभ राशि जातक को धार्यवान की श्रेणी में रखा जाता है. 


वृषभ राशि- इस राशि के लोग किसी भी काम में धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते हैं. वृषभ राशि के लोग इस बात को बखूबी जानते हैं कि उन्हें मेहनत का फल जरूर मिलेगा. इस वजह से इस राशि से संबंधित जातक घबराते नहीं हैं. इसके अलावा ये मुश्किल समय में भी धैर्य से काम लेते हैं. 


कर्क राशि- ज्योतिष के अनुसार, कर्क राशि के लोग वैसे तो बेहद संवेदशील होते हैं, लेकिन आवश्यक कार्यों में ये पूरी धीरता के साथ काम करते हैं. इस राशि के लोग धैर्य के मामले में दूसरों के आगे होते हैं. ये किसी भी कार्य को पूरी निष्ठा और धैर्य के साथ करते हैं. इसके अलावा ये कठिन परिस्थिति में भी डटकर सामना करते हैं. 


वृश्चिक राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातक वैसे तो बदला लेने में आगे रहते हैं, लेकिन ये काफी धैर्यवान भी होते हैं. किसी भी मसले पर बहुत सोच-समझकर अपनी राय स्पष्ट करते हैं. इस राशि के जातक का सबसे बड़ा गुण धैर्य होता है. ये बिना सोचे समझे किसी विषय पर अपना मत स्पष्ट नहीं करते, इसलिए इस राशि के जातक को धैर्यशाली लोगों की सूची में रखा जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्‍मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं