
Vastu Tips: कई बार ऐसा होता है कि घर में बाहर से सब कुछ ठीक दिखता है, लेकिन अंदर ही अंदर हालात बिगड़ते चले जाते हैं. बिना वजह गुस्सा आना, छोटी छोटी बातों पर झगड़े होना, बार बार बीमार पड़ना या फिर खर्चों का अचानक बढ़ जाना, ये सब संकेत मानसिक तनाव को बढ़ा देते हैं. जब घर का माहौल लगातार भारी बना रहता है, तो उसका असर रिश्तों और कामकाज दोनों पर दिखने लगता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी स्थिति के पीछे कई बार नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर का प्रभाव माना जाता है. अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो ये समस्या पूरे परिवार को प्रभावित कर सकती है. अच्छी बात ये है कि कुछ आसान और पारंपरिक उपाय अपनाकर घर में फिर से शांति और सकारात्मकता लाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: 25 जनवरी को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे केतु, मिथुन समेत इन 3 राशियों के लोग हो जाएं सावधान, हो सकती हैं परेशानियां
1. मुख्य दरवाजे पर रखें सकारात्मक ऊर्जा
वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार ऊर्जा के प्रवेश का सबसे अहम स्थान माना जाता है. यही वजह है कि इसे साफ और शुभ बनाए रखना जरूरी होता है. बुरी नजर से बचाव के लिए मुख्य दरवाजे पर सिंदूर से स्वस्तिक, ॐ या कोई शुभ चिन्ह बनाना लाभकारी माना जाता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पातीं.
2. नमक और फिटकरी से करें नकारात्मकता दूर
नमक और फिटकरी को वास्तु में नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला तत्व माना गया है. सप्ताह में दो बार पोंछे के पानी में सेंधा नमक मिलाकर घर की सफाई करना फायदेमंद माना जाता है. इसके अलावा बाथरूम के किसी कोने में कांच के कटोरे में फिटकरी रखने से नजर दोष का असर कम होने की मान्यता है.
3. नींबू और हरी मिर्च का पारंपरिक उपाय
शनिवार या मंगलवार के दिन मुख्य दरवाजे पर एक नींबू और सात हरी मिर्च लटकाने की परंपरा काफी पुरानी है. मान्यता है कि ये उपाय नकारात्मक ऊर्जा को अपने भीतर समेट लेता है. इसे हर सप्ताह बदलना जरूरी माना जाता है ताकि असर बना रहे.
4. काले धागे और मोर पंख का महत्व
मुख्य दरवाजे के हैंडल या दहलीज पर काला धागा बांधना भी नजर दोष से बचाव का सरल उपाय माना जाता है. वहीं, लिविंग रूम या दरवाजे के पास तीन मोर पंख लगाने से घर का माहौल हल्का और शांत महसूस होने लगता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.