
Suryadev Favourite Zodiac: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है और ये आत्मविश्वास, सम्मान, नेतृत्व, शक्ति और सफलता का प्रतीक होते हैं. जब सूर्य किसी राशि पर विशेष कृपा करते हैं, तो उस राशि के जातकों के जीवन में अलग ही तेज और चमक देखने को मिलती है. राशि चक्र की कुल 12 राशियों में सिंह राशि को सूर्य की सबसे प्रिय राशि कहा जाता है. इस राशि के स्वामी स्वयं सूर्य देव होते हैं, इसलिए सिंह राशि के जातकों पर सूर्य का प्रभाव जन्म से ही दिखने लगता है. माना जाता है कि जिन राशियों का स्वामी सूर्य या चंद्रमा होता है, उनके जीवन में स्थिरता, मान सम्मान और उन्नति के योग ज्यादा रहते हैं. इसी वजह से सिंह राशि को ज्योतिष में खास स्थान दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Vastu Upay: बुरी नजर से छुटकारा कैसे पाएं? अपनाएं ये 4 वास्तु उपाय, खत्म हो जाएगी नेगेटिव एनर्जी
सिंह राशि क्यों मानी जाती है सबसे प्रभावशाली?
ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि पर सूर्य देव की विशेष कृपा रहती है. इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास कूट कूटकर भरा होता है. ये लोग जहां भी जाते हैं, वहां अपनी मौजूदगी से अलग पहचान बना लेते हैं. इनके व्यक्तित्व में एक प्राकृतिक आकर्षण होता है, जो लोगों को अपनी ओर खींचता है. नेतृत्व करना, जिम्मेदारी संभालना और आगे बढ़कर फैसले लेना इन्हें पसंद होता है. भीड़ में रहकर भी ये सबसे अलग नजर आते हैं और अपनी शर्तों पर काम करना पसंद करते हैं.
सिंह राशि के जातकों की खास खूबियां
सिंह राशि के लोगों पर सूर्य का प्रभाव इन्हें साहसी, निडर और आत्मनिर्भर बनाता है. ये अपने आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखते हैं और अपमान को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते. करियर की बात करें तो ये राजनीति, प्रशासन, बिजनेस, एक्टिंग, खेल और क्रिएटिव फील्ड में अच्छा नाम कमाते हैं. मेहनत और लगन से ये जिस भी क्षेत्र में जाते हैं, वहां पहचान बना लेते हैं. दिल के साफ होने के कारण ये अपने परिवार और करीबियों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं.
सफलता के लिए जरूरी संतुलन
हालांकि सिंह राशि के जातक बहुत आत्मविश्वासी और मजबूत व्यक्तित्व के होते हैं, लेकिन अगर ये अपने स्वभाव में संतुलन बनाए रखें तो जीवन में और बड़ी ऊंचाइयों को छू सकते हैं. अहंकार से दूर रहकर और धैर्य के साथ फैसले लेने से इन्हें सूर्य देव की कृपा का पूरा फल मिलता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो सूर्य देव की विशेष कृपा से सिंह राशि के जातक तेजस्वी, प्रभावशाली और सफलता की ओर बढ़ने वाले होते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.