मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गिनती भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में होती है. प्रदेश की जनता उन्हें प्यार से 'मामा' कहकर पुकारती है वे 'पांव-पांव वाले भैया' के नाम से भी मशहूर हैं. उनके ही मुख्यमंत्री रहते BJP ने हालिया विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. हालांकि पार्टी ने नतीजे आने के बाद उनकी जगह पर मोहन यादव को CM बनाया. BJP ने विदिशा संसदीय सीट से अब अपना उम्मीदवार बनाया है.
शिवराज के राजनीतिक करियर की शुरुआत एवीबीपी के संयोजक, महासचिव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में हुई. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा से भी जुड़े और 1988 में इसके सदस्य बने. खास बात यह है कि सियासत के साथ-साथ उनकी पढ़ाई भी अच्छे से जारी रही. शिवराज सिंह चौहान ने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की है. 'उत्कृष्ट' प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से उन्हें स्वर्ण पदक भी मिला.
छात्र जीवन में राजनीति से रूबरू होने के बाद शिवराज को जनसंघ का साथ मिला.1975 में इमरजेंसी के खिलाफ आंदोलन में शिवराज सिंह चौहान ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आपातकाल के दौरान जेल भी गए.जनसंघ के बाद वह भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बने. इसी बीच साल 1992 में उनका साधना सिंह के साथ विवाह हुआ. उनके दो पुत्र हैं. जिनके नाम हैं - कार्तिकेय और कुणाल चौहान.
विदिशा लोकसभा सीट पर जब अटल बिहारी वाजपेयी ने चुनाव लड़ा तो शिवराज ने उनके लिए पूरा चुनाव मैनेजमेंट संभाला. इसी वजह से जब अटल जी ने विदिशा से जीत मिलने के बाद सीट को छोड़ा, तो उन्होंने ही शिवराज को विदिशा से चुनाव लड़ने को कहा. वह चुनाव लड़े और सांसद भी बने. इसके बाद साल 2005 तक इस सीट पर उनका ही कब्जा रहा. इसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी थमा दी गई. साल 2005 से 2018 तक वह प्रदेश के सीएम रहे. 2018 में BJP के हारने के बाद सिर्फ 15 महीने के लिए कमलनाथ सत्ता में आए, लेकिन 2020 में एक बार फिर कुर्सी पर शिवराज सिंह चौहान की वापसी हो गई. वह विदिशा से पांच बार सांसद रहे हैं और 4 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनके नाम मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी है.
शिवराज सिंह चौहान का जन्म 05-Mar-1959 को जैत गांव, सीहोर में हुआ.
शिवराज सिंह चौहान के माता-पिता का नाम श्रीमती सुंदर बाई चौहान और श्री प्रेम सिंह चौहान है.
दर्शनशास्त्र में एम.ए. (बरकतुल्ला विश्वविद्यालय)
भारतीय जनता पार्टी
विवाहित
साधना सिंह
बी-8, 74, लिंक रोड, न्यू मार्केट के नज़दीक, भोपाल