Maharashtra News: महाराष्ट्र के कई इलाकों में बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं...वाशिम से भी किसान की बेबसी का वीडियो सामने आया...किसान बारिश के बीच जमीन पर बैठकर मूंगफली को बहने से बचा रहा है...ये वीडियो देख कर किसी की भी आंखें नम हो जाएं...तेज बारिश के चलते किसान की कोशिश भी सफल नहीं पा रही और उसकी मेहनत लगातार बहती जा रही है...खेतों में महीनों की मेहनत और बाजार तक का सफर, और फिर सब कुछ ही मिनटों की बारिश में तबाह हो गया...केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले की संज्ञान लिया है और वाशिम प्रशासन ने किसान की मदद करने को कहा है