Shivraj Singh Chouhan Exclusive: 34 साल पहले पदयात्रा से राजनीति की शुरुआत करने वाले ‘पांव-पांव वाले भैया’ यानी शिवराज सिंह चौहान, अब जब देश के कृषि मंत्री हैं तो फिर एक बार पदयात्रा पर हैं लेकिन इस बार मिशन अलग है विकसित भारत संकल्प पदयात्रा. इस पदयात्रा के साथ वे किसान, महिला सशक्तिकरण और अपने राजनीतिक भविष्य... तीनों को एक साथ साधने की कोशिश कर रहे हैं. विदिशा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की हमारे सहयोगी अनुराग द्वारी ने.