Shivraj Singh Chouhan Exclusive Interview: Congress ने देश के किसानों के साथ अन्याय किया |NDTV India

Shivraj Singh Chouhan Exclusive Interview: हमने देश में पहली बार कृषि वैज्ञानिकों और किसानों के बीच सीधा संवाद करने के लिए एक नया ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान' शुरू करने का फैसला किया है. PM नरेन्द्र मोदी के  ‘लैब टू लैंड’ विजन को साकार करने के उद्देश्य से ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की रूपरेखा तय की गई है। प्रधानमंत्री मोदी की 'विकसित भारत' की सोच को साकार करने के लिए 'विकसित कृषि' बहुत जरूरी है. यह अभियान 29 May से शुरू होगा और देश के करीब 60,000 गांव में 2,170 वैज्ञानिकों की टीम किसानों से सीधा संवाद करेगी. एक टीम में चार वैज्ञानिक होंगे और हर जिले में वैज्ञानिकों की तीन टीम जाएगी. इस साल से खरीफ और रबी दोनों फसलों की बुआई से पहले देश में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान' चलाया जायेगा। यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. ‘एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम’ के लक्ष्य से 29 मई से 12 जून तक चलने वाले इस देशव्यापी अभियान का लक्ष्य देश में कृषि उत्पादन बढ़ाने का है. 

संबंधित वीडियो