युवी ने सुनाई अपनी कहानी, जब 6 छक्कों के साथ इंग्लैंड को पिला दिया था पानी

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी युवराज सिंह को भला कौन नहीं जानता है? इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने खेल से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. इनकी सबसे दिलचस्प कहानी साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी युवराज सिंह (yuvraj Singh) को भला कौन नहीं जानता है? इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने खेल से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. इनकी सबसे दिलचस्प कहानी साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप की है. जब युवराज सिंह ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जबर्दस्त बैटिंग (Six Sixes Stories) की थी. उस मैच में इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे. ऐसा करने वाले युवराज सिंह दुनिया केपहले खिलाड़ी बन गए थे. टी20 मैच में युवी को लोग इसी रूप में हमेशा देखना चाहते हैं. अभी हाल ही में युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें- ये रहा लिंक

इस वीडियो में युवराज सिंह अपने 6 छक्कों के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बार युवराज सिंह अपनी कहानी फनी तरीके से कह रहे हैं. पहले वो बैट लेते हैं तभी पास में खड़ा कोई शख्स कहता है कि अपना बैट लेकर जाओ, इस पर युवराज सिंह बेहतरीन जवाब देते हैं. इस वीडियो में युवराज बाइक का हेलमेट पहने हुए नज़र आ रहे हैं. बाकी आप पूरा वीडियो देख ही चुके हैं. इस वीडियो को युवराज सिंह अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो को 4.8 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर हज़ारों यूज़र्स ने कमेंट्स किए हैं. इस वीडियो पर युवराज सिंह ने एक कैप्शन बी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 6 छक्कों की कहानी, युवी की ज़ुबानी. साथ ही युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड को कहा है, ये वीडियो बस मस्ती के लिए है.

Featured Video Of The Day
US-India Trade News: INDIA-USA ट्रेड डील से कपड़ा उद्योग पर क्या असर होगा? | NDTV India