मुंबई के मशहूर गणपति लाल बाग के राजा गिरगांव चौपाटी तक का सफर पूरा करने के लिए 20 घंटे का वक्त लेते हैं. उनकी सवारी सुबह 10 बजे शुरू होती है और अगले दिन सुबह 6 बजे गिरगांव चौपाटी के समुद्र तट पर पहुंचती है. उनकी सवारी के साथ लाखों भक्तों का हुजूम चलता है और यह संख्या लालबाग से लेकर गिरगांव तक बरकरार रहती है.