शादी में खाना खाते-खाते, चिकन लेग पीस उठाकर महिला ने पर्स में रखा, पापा की परी का कारनामा देख नहीं रुकेगी हंसी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने सामने मेज पर रखी खाने की प्लेट से चिकन लेग पीस उठाती है, फिर उसे एक टीशू में लपेटती है और अपने पर्स में रख लेती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चिकन लेग पीस छिपाकर महिला ने पर्स में रखा

एक शादी में आई महिला गेस्ट का वीडियो इंटरनेट पर लोगों को खूब हंसा रहा है, जिसमें वह अपनी प्लेट से चिकन का एक टुकड़ा चुपके से निकालकर, टिशू पेपर में लपेटकर अपने पर्स में रख लेती है. देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला खाना पूरा नहीं खा पाई थी और चिकन का टुकड़ा बर्बाद नहीं करना चाहती थी. इसलिए उसे लपेटकर घर ले गई.

डांस टीचर ने जैसे ही बजाया 'जूती मेरी', सीट पर ही बच्ची ने शुरु कर दिया डांस, फिर जो हुआ, बार-बार देखेंगे आप

यह छोटी क्लिप एजाज कौसर (@MDaejazAlam1) द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई है और अब तक इसे 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने सामने मेज पर रखी खाने की प्लेट से चिकन लेग पीस उठाती है, फिर उसे एक टीशू में लपेटती है और अपने पर्स में रख लेती है. 

देखें Video:

वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया यूज़र्स को महिला के इस कारनामे पर मज़ेदार कमेंट्स पोस्ट करने के लिए मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पोस्ट पर मज़ेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी और महिला के "नो-वेस्टेज" रवैये का जमकर मज़ाक उड़ाया. कई लोगों ने इसे "एक देसी पल" कहा, जबकि कुछ लोग इस मज़ेदार दृश्य को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. एक यूजर ने लिखा-अब पता चल गया ज्यादा तर ये पर्स कहां यूज होता है. दूसरे ने लिखा- पापा की परियों का पर्स तो खज़ाने से कम नहीं होता उसमें टॉफी से लेकर जादू तक सब छुपा होता है.

यह भी पढ़ें: क्या ये पेरिस है? मेट्रो के बाहर गंदगी देख हैरान रह गया इंडियन, बोला- मछली मार्किट है, वायरल हुआ Video

Advertisement

वॉटर टैंक में जा गिरा हाथी, वन अधिकारियों ने ऐसे किया रेस्क्यू, वायरल Video देख लोग कर रहे तारीफ

ऑटो में छूट गया महिला का कीमती सामान, फिर ड्राइवर ने जो किया, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

Featured Video Of The Day
IPS Puran Kumar Case: सुसाइड मिस्ट्री में कितने किरदार? चंडीगढ़ से अभी की बहुत बड़ी खबर | BREAKING
Topics mentioned in this article